Print this page

बोनस पर फैसला , 21 अक्टूबर तक अकाउंट में पैसा डालने का निर्णय

  • Ad Content 1

भिलाई / शौर्यपथ / भिलाई इस्पात संयंत्र कर्मचारियों को  इस वर्ष  दिवाली बोनस  के रूप में  16500 रुपए दिए जाने का फाइनल निर्णय यूनियन और सेल प्रबंधन के बीच चर्चा के दौरान लिया गया है। सूत्रों ने बताया कि पूर्व में सेल प्रबंधन 15500 रुपए देने का निर्णय लिया था पर यूनियन के विरोध के चलते एक हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है दिवाली के पूर्व सभी संयंत्र कर्मचारियों के अकाउंट में बोनस राशि सेल द्वारा डाल दी जाएगी। 21 अक्टूबर तक संयंत्र कर्मचारियों के अकाउंट में बोनस का पैसा डालने का निर्णय लिया गया है .

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ