भिलाई / शौर्यपथ / पूर्व सांसद ताराचंद साहू के दामाद की मृत्यू व उसके बाद 7 लाख रुपए बिल वसूली को लेकर मित्तल हॉस्पिटल नेहरू नगर जांच के घेरे में आ गया है। इस मामले में स्वाभिमान पार्टी की कलेक्टर को की गई शिकायत के आधार पर अब जांच शुरु कर दी गई है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर डां सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने सीएमएचओ गंभीर सिंह ठाकुर को जांच के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जांच के बाद इसकी रिपोर्ट जल्द सौंपने का भी निर्देश दिया है। कलेक्टर के निर्देश पर सीएमएचओ ने तीन सदस्यीय जाचं समिति गठित कर दी है। डॉक्टरों की तीन सदस्यीय समिति मित्तल अस्पताल के समस्त प्रकार के लेनदेन और कोरोना वायरस के नाम पर किए जा रहे इलाजों में दी जाने वाली दवाइयों और उनके बिलों की जांच करेगी।
बता दें कि नेहरू नगर स्थित मित्तल अस्पताल लगातार विवादों में आ रहा है। अस्पताल में अत्याधिक बिल वसूली के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। यही इलाज में लापरवाही और उसके कारण मरीजों की मौत होने के मामले भी सामने आ रहे हैं। प्रशासन द्वारा दिशा निर्देश जारी किए जाने के बाद भी मित्तल अस्पताल प्रबंधन कोरोना मरीजों से तय दर से ज्यादा वसूलता रहा है। इस मामले में मित्तल हॉस्पिटल पर पूर्व में जिला प्रशासन द्वारा 40 हजार रुपए का जुर्माना किए जाने के साथ ही जिन मरीजों से ज्यादा राशि वसूली गई उनकी रकम वापस करने का भी निर्देश जिला प्रशासन ने दिया था।
स्वाभिमान पार्टी की शिकायत पर बनपी समिति
इधर पूर्व सांसद ताराचंद साहू के दामाद की मृत्यू पश्चात 7 लाख रुपए बिल वसूली करने की शिकायत विगत दिनों स्वाभिमान पार्टी के नेताओं ने जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपते हुए की थी। शिकायत में उन्होंने कहा था कि नेहरू नगर भिलाई के मित्तल अस्पताल के विरुद्ध कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों से अवैध वसूली की जा रही है जिसे तत्काल बंद करवाया जाए। साथ ही पूर्व सांसद स्वर्गीय ताराचंद साहू के दामाद शिवकुमार साहू के मृत्यु के पश्चात अस्पताल प्रबंधन द्वारा लिए गए लगभग 7 लाख रुपए की अवैध वसूली के विरुद्ध जांच कर रकम लौटाया जाए।
7 दिन में हो कार्रवाई अन्यथा करेंगे धरना प्रदर्शन
स्वाभिमान पार्टी के नेता सतीश त्रिपाठी ने कहा है कि हमने 7 दिनों में कार्रवाई करने के लिए प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। इस पर फिलहाल प्रशासन ने जांच समिति का गठन कर जांच की बात कही है। जल्द से जल्द यदि मरीजों के परिजनों को पैसे की वापसी नहीं कराई गई तो इसके लिए पार्टी के बैनर तले धरना और प्रदर्शन किया जाएगा। पार्टी की ओर से बयान जारी कर पार्टी के नेता सतीश कुमार त्रिपाठी ने स्पष्ट कहा है कि वह जांच के नाम पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसलिए जल्द से जल्द प्रशासनिक कार्रवाई और जांच पूरी कर पीडि़त परिवारों को जुर्माने सहित रकम वापस की जानी चाहिए।
दुर्ग अपर कलेक्टर बी बी पंचभाई ने कहा कि शिकायत मिली है शिकायत के आधार पर सीएमएचओ को जांच कमेटी बनाने का निर्देश दिया गया है जांच के बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जांच समिति का हुआ गठन
दुर्ग सीएमएचओ डां गंभीर सिंह ठाकुर ने कहा कि मित्तल हॉस्पिटल नेहरू नगर में मरीज की मौत के बाद 7 लाख रुपए की वसूली की शिकायत मिली है। इस मामले में जांच के लिए समिति का गठन कर दिया गया है। जल्द ही समिति जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी। रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।