दुर्ग / शौर्यपथ / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग अजय यादव (भापुसे) के निर्देशन में एवं अति० पुलिस अधीक्षक शहर रोहित झा नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर अजित यादव के मार्गदर्शन में वर्तमान में क्षेत्र ने लाकडाउन का कडाई से पालन कराये जाने हेतु थाना क्षेत्र में निरन्तर पेट्रोलिंग एव चेकिंग कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में आज दिनांक १६/०५/२०२० को सुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एचएससीएल कालोनी स्टेशन नरोदा थाना नेवइं में लॉक डाउन क दौरान मादक पेय पदार्थ माडी का निर्माण कर विक्रय किया जा रहा है.
सूचना पर थाना प्रभारी नेवई परि० उपुअ डा० चित्रा वर्मा क नेतृत्व में थाना स्टाफ़ एवं गवाहों के साथ सुखबीर के बताये स्थान एचएससीएल कालोनी स्टेशन मरोदा पहुंचकर घेरा बंदी कर लखिन्दर सिंह पिता स्व . सोहन सिह उम्र 50 साल साकिन राज पेटर के घर के पास एचएससीएल कालोनी स्टेशन मरोदा को पकडा गया । लखिन्दर सिह के पास से कूल 30 लीटर माडी एवं माडी बनाने का पात्र को जप्त किया गया। आरोपियो कं विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत पृथक पृथक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा ने जेल भेजा गया ।