Print this page

कीड़ो के प्रकोप से नष्ट हो हरे हरेभरे पेड़ , निगम प्रशासन ने शुरू किया दवाई का छिडकाव

  • Ad Content 1

दुर्ग / शौर्यपथ / इन दिनों शहर में एक विशेष प्रजाति के कीड़ो का आतंक फैला हुआ है ये कीड़े किसी भी हरे भरे पेड़ को जबरदस्त तरीके से नुक्सान पहुँचाने के साथ साथ राहगीरों को भी मुसीबत में दाल रहे है . एक अजीब प्रकार के लावे के साथ झूलते हुए ये कीड़े शहर में खासकर गुलमोहर व कुछ विशेष जाती के पेड़ो को काफी नुक्सान पहुंचा रहे है . दो दिन पहले इसकी जानकारी महापौर बाकलीवाल को मिली जिसके तुरंत बाद महापौर बाकलीवाल ने जिलाधीश से चर्चा कर स्थिति के बारे में जानकारी दी . जिलाधीश द्वारा एडीम , डीएफ ओ एवं कृषि अधिकारी को भेजकर इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा साथ ही महापौर बाकलीवाल के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवा का प्रारंभ करवा दिया गया . चुकी मामला एक ऐसे कीड़े से है जिसके समूल नस्ट होने की जानकारी कृषि विभाग या अन्य सम्बंधित विभाग द्वारा ही ज्ञात हो सकता है जिसकी रिपोर्ट अभी विभाग से नहीं आयी ऐसे में निगम प्रशासन द्वारा सेनेटाइजर कर स्थिति नियंतरण में करने की कोशिश की जा रही है इस तरह के छिडकाव से कीड़े तो कथं हो रहे है किन्तु इसका समूल नाश हो रहा है कि नहीं इस बारे में रिपोर्ट आनी अभी बाकी है तब तक निगम प्रशासन जहां जहां प्रकोप ज्यादा है इन कीड़ो का वहा वहा सेनेटाइजर का छिडकाव कर रही है .
वही इस कीड़े के प्रकोप की राजनीति भी अपने चरम पर है कीड़े के खात्मे के लिए अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाडऩे की बात निगम के नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा कह रहे है साथ ही महापौर पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि इस समय शहर के बोरसी,पदमनाभपुर,शिक्षक नगर,अग्रसेन चौक सहित शहर के कई क्षेत्रों में खासकर गुलमोहर प्रजाति के पेड़ों में हजारों की संख्या में कीड़ों का प्रकोप हो गया है। यह कीड़े अपनी लार से बनाए गए धागे के सहारे पेड़ों में झूलते रहते हैं। जो सामान्य दृष्टि से दिखाई नहीं पड़ते। जिसके कारण दोपहिया वाहनों में चलने वाले या पैदल चलने वाले नागरिकों के शरीर में लिपट जाते हैं। जिससे खुजली होती है और शरीर में चकते भी पड़ जाते हैं।
इस बात की जानकारी नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा एवं भाजपा पार्षद दल ने महापौर एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दी। महापौर ने इसकी जानकारी कृषि विभाग को दी एवं यह कहते हुए कि यह मौसमी कीड़ा है अपने आप खत्म हो जाएगा कहकर इस वीभत्स समस्या से पल्ला झाड़ लिया। नेता प्रतिपक्ष एवं भाजपा पार्षदों ने स्थानीय कृषकों से संपर्क कर उनसे सलाह लेकर खेतों में छिड़काव करने वाला स्पेयर से कीटनाशक दवा का छिड़काव किया। जिससे बोरसी रोड के पेड़ों में कीट व्याधि बहुत कम हो गई है।
गुरुवार को भाजपा पार्षद दल के नेता अजय वर्मा,गायत्री साहू,मनीष साहू,पुष्पा गुलाब वर्मा,हेमा जगदीश शर्मा,अजय वैद्य,नरेश तेजवानी,कांशीराम कोसरे,राकेश सेन ने कृषकों से स्पेयर लेकर बोरसी,पदमनाभपुर में छिड़काव किया तथा स्वास्थ्य अधिकारी को आक्रोश जताते हुए दिखाया कि कीड़े मर रहे हैं। स्वास्थ्य अधिकारी के इस आश्वासन के बाद कि कल से शहर के विभिन्ना क्षेत्रों में छिड़काव किया जाएगा तब भाजपा पार्षद शांत हुए।भाजपा पार्षदों ने महापौर से कहा कि अधिकारियों के बातों में आकर आप इसे प्राकृतिक आपदा बताकर अपनी जिम्मेदारी से ना भागे। लोगों की दिक्कत को देखते हुए तत्काल कीटनाशक का छिड़काव करें।
नेता प्रतिपक्ष के बडबोलेपन से कई भाजपा पार्षद रहते है परेशान
नेता प्रतिपक्ष के आरोप पर महापौर बाकलीवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष को ना ही पूरी जानकारी है और ना ही इस विषय पर चर्चा की गयी मनगढ़ंत बात कर जनता को गुमराह कर रहे है जबकि निगम प्रशासन प्रशासन की प्रमाणित रिपोर्ट का इंतज़ार कर रहा है साथ ही 21 तारीख बुधवार से संक्रमित पेड़ो पर छिडकाव शुरू कर दिया है प्रशासन से रिपोर्ट आते ही इस कीड़े को समूल नष्ट करने की दिशा में भी त्वरित कार्यवाही की जाएगी नेताप्रतिपक्ष के अधूरी जानकारी के साथ बडबोलेपन से भाजपा के कई पार्षद भी परेशान रहते है सिर्फ निगम प्रशासन ही नहीं जिला प्रशासन भी इस कीड़े के समूल नाश के लिए सार्थक कदम उठा रहा है .

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ