दुर्ग । शौर्यपथ । दुर्ग निगम पिछले साल के स्वक्षता सर्वेक्षण में सिर्फ कुछ अंकों से पीछे रह गया था । एक बार फिर स्वक्षता सर्वेक्षण की तैयारी में दुर्ग निगम प्रशासन लग गया है किंतु ऐसा प्रतीत होता है कि इस बार निगम प्रशासन सिर्फ कागजो में ही प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहा है और स्वक्षता के नाम पर आम जनता से जुर्माना वसूलने में ही शायद प्रथम आने के फिराक में है । ऐसा इसलिए कहा जा सकता है कि दुर्ग निगम के वार्ड 39 में कुष्ठ आश्रम सूर्य नगर में पिछले कई माह से कचरे और मलमे का ढेर लगा है आस पास के निवासियों के अनुसार ये कचरा और मलबा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने मकान का मलमा व कचरे का ढेर जमा होते होते एक छोटे से टीले का रूप ले लिया । किन्तु निगम प्रशासन की लापरवाही का ही नतीजा है कि सफाई विभाग को नालियों में डाले गए कचरे तो दिखते है और उस पर जुर्माना लेने तो पहुंच जाते है किंतु कचरे का ढेर नही दिखता । वार्ड पार्षद से जब इस बारे में चर्चा की गयेई तो उनके अनुसार इस बात की शिकायत निगम आयुक्त से लेकर जिलाधीश को भी दे दी गई है किंतु शिकायत का कोई असर होता नजर नही आ रहा है । क्या निगम प्रशासन ऐसे ही कार्य प्रणाली के साथ स्वक्षता सर्वेक्षण में भाग ले रहा और जितने के दावे कर रहा है जबकि वार्ड 39 में एक कचरे का ढेर महीनों से सफाई के इंतज़ार में है ? क्या दुर्ग निगम आयुक्त मामले को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्यवाही करेंगे ? क्या वार्ड के सफाई दरोगा और स्वास्थ्य अधिकारी कार्य को गंभीरता से लेंगे ?