Print this page

चार कमर्शियल का असिसमेंट से निगम के कर में हुआ 26,70, 347 रू. वृद्धि....

  • Ad Content 1

कमर्शियल बार, सहेली ज्वेलर्स, शारदा टाकीज,बीआईटी का किया गया असिसमेंट......

दुर्ग / शौर्यपथ / नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा केवल चार कमर्शियल संस्थानों का असिसमेंट करने से निगम के संपत्ति कर में 26,70,347 रू. की वृद्धि हुई है । व्यवसायिक संस्थानों द्वारा भरे गए स्व--विवरणी और उनकी संपत्तियों की जांच परीक्षण नाप जोक कर नया डिमांड तैयार किया जा रहा है सहायक राजस्व अधिकारी प्रकाश धर दीवान शशि यादव सहायक राजस्व निरीक्षक स्पैरो के मैनेजर व टीम ने यह कार्यवाही की है ।
उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम दुर्ग के बड़े व्यवसायिक परिसर कांप्लेक्स बड़े संस्थानों द्वारा निगम का टैक्स जमा करने उनके द्वारा भरे गए स्व-विवरणीयों का रैण्डम जांच आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार परीक्षण के लिए बनाई गई दल द्वारा निरंतर किया जा रहा है । इसके अंतर्गत जांच दल ने कमर्शियल बार धमधा रोड स्थित मनमीत पाल सिंह, भारत जैन श्रीशिवम सहेली ज्वेलर्स , मनदीप खान शारदा टॉकीज और बीआईटी की विवरणी तथा संपत्तियों की जांच कर नया डिमांड जारी कर कर आरोपित किया गया है । निगम अमले ने आरोपित करों को जल्द से जल्द जमा कराने निर्देश दिए हैं। निगम आयुक्त इंद्रजीत वर्मा बर्मन ने शहर के समस्त बड़े करदाताओं व्यवसायिक संस्थानों से अपील कर कहा है कि पे अपने स्वा विवरण को सही-सही भर कर निगम का टैक्स समय पर जमा कराएं ।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ