भिलाई, 25 जुलाई।
शिव की नगरी भिलाई एक बार फिर महादेव के जयकारों से गुंजायमान होने जा रही है। पुण्यभूमि भिलाई में 30 जुलाई से 5 अगस्त 2025 तक प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से सायं 4 बजे तक जयंती स्टेडियम, सिविक सेंटर में श्री शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस सात दिवसीय आध्यात्मिक महोत्सव में अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त शिव कथावाचक पंडित श्री प्रदीप मिश्रा जी महाराज शिव महिमा का रसपान कराएंगे।
इस भव्य आयोजन की तैयारियों के क्रम में आयोजक एवं भिलाई निगम के नेता प्रतिपक्ष तथा बोल बम समिति के संस्थापक श्री दया सिंह ने आज शुक्रवार को दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री रामगोपाल गर्ग, कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह तथा पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल से सौजन्य मुलाकात कर उन्हें कथा का ससम्मान आमंत्रण पत्र भेंट किया। साथ ही उन्हें सपरिवार कथा में सम्मिलित होकर शिव कृपा प्राप्त करने का आग्रह भी किया।
इस अवसर पर श्री दया सिंह ने कहा—
“यह कथा केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक जागरण का पर्व है। यह आयोजन भक्ति, अनुशासन और समाज में सद्भाव का संदेश देगा। हम संपूर्ण भिलाईवासियों से अनुरोध करते हैं कि सपरिवार इस दिव्य प्रसंग का भाग बनें और महादेव की कृपा का अनुभव करें।”
सुरक्षा और व्यवस्था के लिए व्यापक तैयारियां जारी
प्रत्येक दिन अनुमानित हज़ारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति को देखते हुए सुरक्षा एवं ट्रैफिक व्यवस्था की पूर्व तैयारी की जा रही है। नगर निगम, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और स्वयंसेवी संगठनों की भागीदारी से यह आयोजन सफल व व्यवस्थित बनाने का संकल्प लिया गया है।
कथा की मुख्य बातें:
-
? स्थान: जयंती स्टेडियम, सिविक सेंटर, भिलाई
-
? तिथि: 30 जुलाई से 5 अगस्त 2025
-
? समय: दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक
-
? कथावाचक: पं. श्री प्रदीप मिश्रा जी महाराज