Print this page

निगम की पहली सामान्य सभा की बैठक में भाजपा पार्षदों कि भूमिका को लेकर हुई चर्चा

  • Ad Content 1

दुर्ग / शौर्यपथ / आगामी 9 नवम्बर को होने वाली नगर निगम सामान्य सभा की पहली बैठक में भाजपा पार्षदों की सदन में भूमिका व कार्यप्रणाली को लेकर आज पार्षदों कि भाजपा कार्यालय में औपचारिक बैठक हुई जिसमें नए पार्षदों को एजेंडे व अन्य विषयों कि जानकारी देतेे हुए जनहित के मुद्दों को जोरदार ढंग से उठाएं जाने का निर्णय लिया।
इस अवसर पर निगम सभापति रहे जिला भाजयुमो अध्यक्ष दिनेश देवांगन ने सभी पार्षदों को सदन चलने कि कार्यशैली बताते हुए कहा कि प्रजातंत्र में शहर पंचायत की उच्च सदन नगर निगम की सामान्य सभा होता है जहा प्रत्येक पार्षदों को न केवल अपने वार्डो की समस्याओं से संबधित बात रखने अवसर मिलता है बल्कि वे जनता की आवाज बनकर शहर के सभी विषयों को तर्क सम्मत ढंग से उठाया जा सकता है इस दृष्टि से दुर्ग निगम में भाजपा पार्षदों की भूमिका आज पूरी तरह बदल चुकी है और जनता के प्रति जवाबदेही अब और अधिक बढ़ गई है इसलिए सत्ता पक्ष को घेरने व उनकी हर खामियों उजागर करने सभी पार्षदों को मुखर होकर एकजुटता से बात रखनी होगी इसके लिए नियम अधिनियम कि भी पूरी जानकारी जरूरी है अत: सामान्य सभा कि बैठक में जाने के पूर्व सभी विषयों पर पूरी तैयारी करे .
नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा ने कहा कि भाजपा के 16 पार्षद कही उन्नीस नहीं होंगे बल्कि बजट से लेकर तमाम मुद्दे पर सार्थक बहस करने के लिए तैयार है जनहित में सभी मुद्दे बेबाकी से उठाएंगे भाजपा पार्षद नरेंद्र बंजारे ने कहा कि विगत 10 माह में पहली बार हो रही बैठक के विषय वस्तु तैयार है भाजपा के सभी पार्षद एकमत होकर मुद्दे उठाएंगे बैठक में वरिष्ठ पार्षद श्रीमती गायत्री साहू,चन्द्रशेखर चंद्राकर,कांशीराम कोसरे,नरेश तेजवानी चमेली साहू,लीना दिनेश देवांगन,मनीष साहू,अजित वैद्य,ओमप्रकाश सेन,पुष्पा वर्मा,शशी साहू,हेमा शर्मा,कुमारी बाई साहू,गुलाब वर्मा,राकेश साहू,जग्गी शर्मा सहित अन्य मौजूद थे।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ