दुर्ग । शौर्यपथ । दुर्ग नगर पालिक निगम का पहलासामान्य सभा की बैठक हंगामेदार रही हंगामे के बीच शहर को कई पुराने वादे नए कलेवर में मिले किन्तु इस हंगामेदार सभा मे कई बार ऐसी स्थिति भी उत्पन्न हुई जिसमें सरकार को घेरने की कोशिश सत्ता पक्ष के ही पार्षद ने कर दी । राजकुमार नारायणी पूर्व सभापति और वर्तमान पार्षद जो अपने कार्यकाल में निगम से जानकारी निकलने में ही व्यस्त रहे कभी पद के प्रभाव से कभी rti के जरिये अपने कार्यकाल के अधिकतर समय पूर्व सभापति ने इन्ही कार्यो में बिता दिया और शायद यही स्थिति कल के सामान्य सभा की बैठक की भी रही कल के सामान्य सभा मे राजकुमार नारायणी ने जल विभाग के सम्बंध में एक प्रश्न लगाया और भरी सभा मे ही जल प्रभारी से प्रश्न का उत्तर बाद में लिखित में देने की बात कह दी । पार्षद नारायणी के इतना कहने से ही विपक्षियों ने हंगामा कर दिया और सवाल का जवाब सभा मे देने की बात कही और हंगामा तब तक नही थमा जब तक जल प्रभारी ने प्रश्न का उत्तर नही दिया हालांकि प्रश का पूरा उत्तर जल प्रभारी के द्वारा भी नही दिया गया किन्तु प्रश्न उत्तर के इस खेल में ये तो साफ हो गया कि पूर्व सभापति निगम से वर्तमान में भी पुराने ढर्रे के अनुसार जानकारी एकत्रित करने में आज भी प्रयासरत है और सामान्य सभा के आड़ में ये प्रयास निरंतर जारी है और शायद भविष्य में भी जारी रहेगा ..... अब ये अलग मुद्दा है कि इतनी जानकारी का पूर्व सभापति क्या करते है शिकायत या समझौता ?