दुर्ग / शौर्यपथ / जिला कलेक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे द्वारा आज नगर पालिक निगम दुर्ग पहुॅचकर निगम आयुक्त के कक्ष में आयुक्त, एवं कार्यपालन अभियंतागण, राजस्व अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी एवं अन्य विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में निर्माण कार्यो के साथ-साथ निगम के राजस्व एवं साफ-सफाई की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये। उन्होनें अधिकारियों का निर्देशित कर कहा अमृत मिशन के कार्य को 15 जनवरी 2020 तक पूर्ण करने कहा। उन्होनें स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर युद्ध स्तर पर शहर की सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिये। उन्होनें आयुक्त समेत सभी अधिकारियों को निर्देशित कर कहा अधिकारी सुबह के समय शहर का दौरा सफाई व्यवस्था में सुधार लावें । मैं, भी स्वयं सुबह-सुबह शहर का भ्रमण कर रहा हूॅ, मेरे द्वारा सफाई का निरीक्षण किया जा रहा है।
उन्होनें समीक्षा बैठक में कहा शहर में जो विकास और निर्माण कार्य निरस्त कर जिन्हें ब्लेक लिस्टेट किया गया है उन्हें दोबारा निगम के कोई भी कार्य नहीं दिया जावे। और शहर में किये जाने वाले विकास कार्यो को गुणवत्ता पूर्ण किया जावे। उन्होनें कहा स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के लिए पूरे निगम को एक टीम के रुप में कार्य करें ताकि जनता तक शासन की योजनाएॅ भली भांति पहुॅच सके । समीक्षा बैठक में निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के अलावा कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी, सुशील कुमार बाबर, राजेश पाण्डेय, सहा0 अभियंता जितेन्द्र समैया, जगदीश केशरवानी, ए0आर0 रहंगडाले, भीमराव, स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, थान सिंह यादव, अंकुर राहुल, शुभम गोईर, मनोहर साहू, सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।