Print this page

कांग्रेस सहित विभिन्न संगठनों ने किया भारत बंद का समर्थन Featured

  • Ad Content 1

दुर्ग / शौर्यपथ / केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा पारित तीन काले कृषि व मजदूर कानून के विरोध में किसान संगठन विगत कई दिनों से दिल्ली बॉडर पर आंदोलनरत है। प्रवक्ता निलेश चौबे ने जानकारी दी की प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग शहर, दुर्ग ग्रामीण और भिलाई नगर के द्वारा भारत बंद का समर्थन किया गया है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तुलसी साहू, गया पटेल व निर्मल कोसरे ने जिले के समस्त व्यापारियों और व्यापारिक संगठनों से अपील किया है कि किसानों के हित मे 8 दिसम्बर 2020 को एक दिवसीय भारत बंद का समर्थन करते हुए दुकान, व्यापारिक संस्थान और गतिविधियां पूर्णता बंद रखे। प्रदेश, जिला व ब्लाक कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारिय अपनेअपने क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए व्यापारियों व किसान संगठन से बातचीत कर शांतिपूर्ण तरीके से भारत बंद का समर्थन करे। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू,कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, पी एच ई गुरु रुद्र कुमार, विधायक अरुण वोरा, देवेंद्र यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी यादव, महापौर, धीरज बाकलीवाल, पूर्व विधायक प्रदीप चौबे, प्रतिमा चंद्राकर, तुलसी साहू, गया पटेल, निर्मल कोसरे, बी डी कुरैशी, भजन सिंह निरंकारी, पूर्व अध्यक्ष आर एन वर्मा, सभापति राजेश यादव, महामंत्री राजेन्द्र साहू, जितेंद्र साहू, अरुण सिसोदिया, हेमन्त बंजारे, राकेश मिश्रा, नीलेश चौबे, सिज्जु एंथोनी, इरफान खान, ब्लाक अध्यक्ष नंदकुमार सेन, अल्ताफ अहमद, हीरा वर्मा, मुकुंद भाऊ, अजय मिश्रा, मेहत्तर वर्मा, मनोज मढरिया, प्रदीप राजपूत, करीम खान, केशव चौबे, प्रभाकर जनबन्धु, डी कामराज, रमाकांत देशलहरे, जी याकूब, सुभद्रा सिंह, राजकुमार पाली, जमुना साहू, दान बाई तामस्कर, धमधा नगर पंचायत अध्यक्ष सुनीता गुप्ता, कुम्हारी नगर पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर, जामुल नगर पालिका अध्यक्ष सरोजिनि चंद्राकर, पाटन नगर पंचायत अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप, उतई नगर पंचायत अध्यक्ष डिकेन्द्र हिरवानी, दुर्ग जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख, पाटन जनपद अध्यक्ष रामबाई सिन्हा, धमधा जनपद अध्यक्ष आदि ने बन्द को सफ़ल बनाने की अपील किया है।

कल किसानों द्वारा भारत बंद को सजपा चन्द्रशेखर ने दिया समर्थन
दुर्ग / शौर्यपथ / केंद्र सरकार के किसान बिल के विरोध में अन्नदाता की ओर से बुलाए गए 8 दिसंबर के भारत बंद को समाजवादी जनता पार्टी (चंद्रशेखर) और जयप्रकाश नारायण स्मृति प्रतिष्ठान रूआबांधा में अपना पूरा समर्थन दिया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और प्रतिष्ठान के संयोजक आर पी शर्मा ने जारी बयान में कहा है कि अन्नदाता स?क पर उतरने मजबूर है तो हम सब घरों में नहीं बैठ सकते। उन्होंने समूचे छत्तीसग? के हर वर्ग से अपील की है कि अन्नदाता के समर्थन में अपने प्रतिष्ठान बंद रखें और किसानों की आवाज को बुलंद करें। उन्होंने कहा कि आज किसान जिस तरह से एकजुटता दिखा रहे है, यह लोकतंत्र की मजबूती का प्रतीक है। उन्होने अपील की है कि 8 दिसंबर के भारत बंद को हर हाल में सफल बनाएं और केंद्र सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाएं, जिससे यह सरकार किसान विरोधी बिल को वापस ले।

8 दिसंबर के भारत बंद को छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन का समर्थन

दुर्ग / शौर्यपथ / केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों के आह्वान पर 8 दिसंबर के भारत बंद को छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन ने समर्थन देने का निर्णय लिया है . संगठन के अध्यक्ष आई के वर्मा और महासचिव झबेंद्र भूषण वैष्णव ने सभी व्यापारिक और वाणिज्यिक संगठनों से बंद में साथ देने की अपील किया, किसान संगठन के नेताओं ने सभी राजनीतिक, सामाजिक संगठनों और ट्रेड यूनियनों से किसानों के समर्थन में बंद को सहयोग देने की अपील किया है, संगठन ने किसानों से कहा है कि खरीदी केंद्रों में ही किसानों के भारत बंद के समर्थन प्रदर्शन आयोजित करें ।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ