दुर्ग / शौर्यपथ / प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद कुछ निगम मंडलों में अध्यक्ष सहित खाली पदों पर नियुक्ति हो गई है लेकिन अधिकांतर निगम मंडलों में नियुक्ति अभी बाकी है। जिसकी कुर्सी हथियाने के लिए दुर्ग भिलाई के कई कांग्रेसी एड़ी चोटी का जोर लगाये हुए है। खबर जोरो पर है इसके लिए नगर के एक कांग्रेस के प्रसिद्ध अल्पसंख्यक नेता सहित कई कांग्रेसी मलाईदार विभाग की कुर्सी पाने के लिए फायनेंसर ढूंढ रहे हैं।
सूत्रों से जानकारी मिली है कि नेता मलाईदार आयोग के अध्यक्ष (राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त) कुर्सी पाने के लिए यहां से लेकर दिल्ली तक दौड़ लगा रहे है, इसके लिए सीए सहित कई रसूखदार लोग जो इसके लिए पैसा लगा सकते हैं उनसे भी नेता संपर्क साध रहे हैं। जानकारी मिली है उपर चढावा देने की बात भी हो गई लेकन उपर से चढावा की डिमांड थोड़ी अधिक हो रही है जो करोड़ में है। लाखो में यदि होता तो बात अलग होती किन्तु मामला करोड़ का होना परेशानी का सबब बन गया है . खैर मामला जो भी हो किन्तु बचे हुए आयोग के अध्यक्ष पद के लिए सभी एडी चोटी का जोर लगा रहे है ताकि बचे हुए ३ साल के कार्यकाल में इस पद पर काबिज रहे किन्तु वही यह भी एक तथ्य है कि वर्तमान की कांग्रेस सरकार के मुखिया द्वारा जमीनी कार्यकर्ताओ को प्राथमिकता दिया जा रहा है और ये कोशिश की जा रही है कि राज्य मंत्री का दर्ज उन्हें ही मिले जो वर्षो से कांग्रेस में कार्य कर रहे है अब इंतज़ार है तो सूचि के जारी होने का जो कभी भी जारी हो सकती है कयास यह लगाया जा रहा है कि सप्ताह के अंत तक सूचि जारी हो सकती है .