Print this page

स्वनिधि योजना में मिलेगा ₹10000 ऋण हितग्राही अपना व्यवसाय में करें वृद्धि......

  • Ad Content 1

ठेला, पसरा लगाकर फूटपाथ व सड़क में घूमकर व्यवसाय करने वाले उठायें लाभ .....

दुर्ग / शौर्यपथ / महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार दुर्ग शहर क्षेत्र के ऐसे निवासी जो सड़क में घूम कर सड़क किनारे खेला बसरा लगाकर कल दुकान अंडा दुकान गुपचुप दुकान आदि प्रकार के व्यवसा़़़य करने वाले पथ विक्रेताओं के लिए प्रधानमंत्री निधि योजना प्रारंभ किया गया है इस योजना के तहत छोटे पद विक्रेताओं को उनके व्यवसाय में वृद्धि करने के लिए ₹10000 कारण उपलब्ध कराया जाएगा इसके लिए इच्छुक हितग्राही नगर पालिक निगम दुर्ग के डाटा सेंटर में बनाया गया काउंटर पर आकर अपना आवेदन जमा कराएं शासन के निर्देशानुसार 8 दिसंबर से 11 दिसंबर तक आवेदन जमा करा सकते हैं ।
उल्लेखनीय है कि पंडित दीनदयाल अंत्योदय योजना का क्रियान्वयन राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा शहरी पथ विक्रेताओं के लिए किया जा रहा है । शासन के द्वारा पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्म निर्भर निधि के अंतर्गत पीएम स्वर निधि योजना गरीब व छोटे फुटकर पथ विक्रेता के लिए योजना प्रारंभ किया गया है इस योजना के द्वारा वंडर्स की समृद्धि के लिए उनके छोटे व्यवसाय को मैं वृद्धि करने ₹10000 लोन दिया जा रहा है इस योजना में नियमित भुगतान करने पर 7% ब्याज सब्सिडी हितग्राहियों को दी जाएगी । डिजिटल लेनदेन पर 12 सो रुपए कैशबैक की सुविधा दी गई है । यह योजना सिक्योरिटी फ्री लोन है । नगर पालिक निगम दुर्ग में इस योजना के तहत अब तक 1730 लोगों को ऋण लेकर लाभ पहुंचाया गया है । महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय आजीविका मिशन नगर पालिक निगम दुर्ग की टीम शहर के समस्त बैंकों में भ्रमण कर ऋण वितरण घर आने का बेहतर प्रयास कर रहे हैं ।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ