Print this page

बैजनाथ चन्द्राकर अपेक्स बैंक प्राधिकृत अधिकारी ने किया धान उपार्जन केन्द्रों का औचक निरीक्षण

  • Ad Content 1

दुर्ग . शौर्यपथ . अपेक्स बैंक के प्राधिकृत अधिकारी माननीय बैजनाथ चन्द्राकर जी दिनांक 15.12.2020 को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग के अंतर्गत धान उपार्जन केन्द्र जामगांव-एम एवं तर्रा का औचक निरीक्षण किया। धान विक्रय करने वाले कृषकों से धान खरीदी कार्य के संबंध में चर्चा की एवं उनके ऋण पुस्तिका को देखा। धान खरीदी केन्द्र जामगांव-एम में 10985 क्विंटल की धान खरीदी की जा चुकी है एवं 480 क्विंटल धान का परिवहन हो चुका है तथा 300 क्विंटल धान का डी.ओ. जारी हुआ है की जानकारी उपार्जन केन्द्र प्रभारी द्वारा दी गई। इसी प्रकार धान खरीदी केन्द्र तर्रा में 13152 क्विंटल धान खरीदी हुई है जिसमें 720 क्विंटल धान का परिवहन हो चुका है। धान उपार्जन केन्द्र के प्रभारियों को सुचारु रुप से धान खरीदी कार्य कराने एवं कृषकों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसका ध्यान रखने निर्देशित किया गया गया।
इस दौरान श्री पंकज सोढ़ी मुख्य कार्यपालन अधिकारी, श्री हृदेश शर्मा विपणन अधिकारी, श्रीमती अपेक्षा व्यास संवर्ग अधिकारी अपेक्स बैंक एवं श्री यादव पी.आर.ओ उपस्थित रहें।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ