Print this page

नितिन सोनकर बने पार क्र . 2 के अध्यक्ष

  • Ad Content 1

   दुर्ग / शौर्यपथ / प्रदेश सोनकर समाज के निर्देशानुसार जिले में सोनकर समाज के चुनाव संपन्न हुए . सोनकर समाज दुर्ग के पार क्रमांक 2 में हुए इस सामजिक चुनाव में अध्यक्ष पद पर नितिन सोनकर निर्विरोध अध्यक्ष मनोनीत हुए . बता दे कि सोनकर समाज का चुनाव 5 वश के कार्यकाल का होता है . नितिन सोनकर के लगातार दूसरी बार निर्विरोध विजयी होने पर समाज के लोगो ने एवं प्रदेश अध्यक्ष सोनकर समाज छत्तीसगढ़ - शारदा प्रसाद सोनकर ने नितिन सोनकर को बधाई दी एवं नितिन सोनकर के उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही यह भी आशा व्यक्त की कि नितिन सोनकर के नेत्रित्व में सोनकर समाज दुर्ग नई ऊँचाईयो को हांसिल करेगा .
बता दे कि नितिन सोनकर नगर पालिक निगम दुर्ग में कार्यरत है एवं साथ में सामजिक कार्यो में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है . पिछले 17 वर्षो से सामजिक कार्यो में समाज का नेत्रित्व कर रहे है .

SHOURYAPATH

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ