Print this page

टीम सहित असम रवाना हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल कोसरे

  • Ad Content 1

दुर्ग / शौर्यपथ / दुर्ग जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निर्मल कोसरे अपनी टीम के साथ विधानसभा चुनाव में पार्टी के पक्ष में प्रचार करने असम रवाना हुए हैं। हाल के दिनों में श्री कोसरे का यह दूसरा असम दौरा है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर दुर्ग जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निर्मल कोसरे के नेतृत्व में कांग्रेसी नेताओं का एक दल असम विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में जनसंपर्क करेगा। इसके लिए रविवार को कांग्रेसजनों की टीम श्री कोसरे के साथ हवाई मार्ग से रवाना हुई। टीम में भिलाई चरोदा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज मढ़रिया, उमेश साहू, अनिल श्रीवास्तव, एल्डरमैन राजेश बघेल, पार्षद मोहन साहू, तौहिद खान, डॉ नौशाद सिद्दीकी, मोहम्मद आमिर, दिवाकर गायकवाड, राकेश ठाकुर, पप्पू चन्द्राकर व विनोद साहू शामिल हैं। निर्मल कोसरे ने कहा असम में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बना हुआ है। कांग्रेस की सरकार बनने को लेकर कोई शंका नहीं रह गई है।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ