दुर्ग / शौर्यपथ / आयुक्त हरेश मंडावी ने आज कार्यपालन अभियंता राजेश पाण्डेय, उपअभियंता सुश्री आसमा डहरिया,,स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता के साथ स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के तहत् निगम के दस वार्डो का भ्रमण किये। उन्होंने शासन के निर्देशानुसार शहर के वार्डो में चिन्हित ब्यूटीफिकेशन स्थल के साथ वार्डो में स्थित सीटी.पीटी एवं सुलभ शौचालयों की सफाई और वहॉ की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया । उन्होनें मरारपारा और मठपारा स्थित सुलभ शौचलायों में गंदगी और अव्यवस्था के लिए संचालक महिला समूहों को नोटिस जारी करने निर्देश दिये । टप्पा तालाब को निरीक्षण कर यहॉ सफाई और तालाब के पानी को ठीक करने निर्देश दिये।
स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत शहर को रखना है साफ.सुथरा
आयुक्त श्री मंडावी ने बताया कि बहुत जल्द शहर स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए केन्द्रिय टीम दुर्ग आयेगी । शासन के निर्देशानुसार शहर को साफ.सुथरा रखने का पूरा प्रयास किया जा रहा है । इस कार्य में शहर के आम नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे शहर स्वच्छता को प्राथमिकता देवें । निगम द्वारा दी जा रही सुविधा और व्यवस्थाओं का लाभ उठायें । इस दिशा में आज नगर निगम दुर्ग के नयापाराए राजीव नगरए मठपाराए गयानगरए मरार पाराए बैगापाराए शिक्षक नगर और बघेराए उरला वार्ड 57.58 वार्ड में वार्ड के किसी एक स्थान को ब्यूटीफिकेशन के लिए चिन्हित किया गया है जिसका अवलोकन किया गया । इसके साथ वार्ड में स्थित शौचालयों की साफ.सफाई और वहॉ बैनर पोस्टरए वाल पेटिंग स्थिति का जायजा लिया गया ।
तीन से चार दिनों में व्यवस्था सुधार कर अवगत करायें.
आयुक्त द्वारा आज निगम के दस वार्डो में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया । इस दौरान ब्यूटीफिकेशन के लिए चिन्हित स्थलों में वाल पेटिंगए गार्डनए स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की वाल टाईटिंग आदि कार्यो को प्राथिमिकता से करने अधिकारियों को निर्देश दिये । इस दौरान उन्होनें सुलभ शौचालयों के पास की दिवारों में अच्छा पेटिंग कर सुन्दर बनाने निर्देश दिये । उन्होनें सीटी.पीटी के आस.पासए सुलभ शौचालयों के आस.पास किसी भी प्रकार से गंदगी न रहे । मलमा मिट्टी कचरा आदि हटा लेवें । उन्होनें गया नगर गार्डन में पेटिंग करनेए नालियों के किनारे से कचरा मलमा हटाने कहा ।
महिला स्व सहायता समूहों को नोटिस.
वार्ड भ्रमण के दौरान वार्ड 5 मरार पारा और मठपारा वार्ड 3 में सुलभ शौचलाय में व्यप्त गंदगी के लिए संचालकों पर नाराजगी व्यक्त किये । उन्होनें स्वास्थ्य अधिकारी को महिला समूहों को नोटिस देकर कार्यवाही करने कहा। इसके अलावा उन्होनें निकासी नालियों में पेंट कर जाली लगाने निर्देश दिये । उन्होनें कहा स?कों मेें धूल दिख रहा है स?कों में अच्छे से झा?ू़ लगवायें ।
सभी वार्ड इंजीनियारए स्वच्छता निरीक्षक को दिये निर्देश.
आयुक्त ने वार्डो का भ्रमण करते हुये वार्ड इंजीनियरों और स्वच्छता निरीक्षकों को निर्देशित करते हुये कहा स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए आप सभी अपने.अपने वार्डो में सजग रहें। वार्डो के तालाबोंए उद्यानों में जो भी काम कर सकते हैं उसे प्राथमिकता से करें ।