317 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने हॉटस्पॉट के लगभग 4 हजार घरों में किया सामुदायिक सघन सर्वे
दुर्ग / शौर्यपथ / कोरोना के लक्षण वाले मरीजों के चिन्हांकन के लिए व्यापक पैमाने पर सर्वे जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। ऐसे 208 हाटस्पाट का चिन्हांकन किया गया है जहाँ कोरोना के काफी मरीज आ रहे हैं। 317 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने हॉटस्पॉट के लगभग 4 हजार घरों में सामुदायिक सघन सर्वे किया। इन इलाकों में अधिक मरीज होने के कारण इस बात की आशंका है कि इन मरीजों के निकट संपर्क में आये लोग भी संक्रमण का शिकार हुए हों। इसके चलते आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिन घर-घर जाकर लोगों से संपर्क कर रही हैं। इस संबंध में जनप्रतिनिधि भी काफी सहयोग कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बड़े पैमाने पर सर्वे अभियान को अंजाम दिया था और इसकी वजह से काफी संख्या में लोगों का चिन्हांकन हो सका था।