Print this page

महापौर बाकलीवाल की मौजूदगी में इंदिरा मार्केट क्षेत्र में सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया....*

  • Ad Content 1

दुर्ग / शौर्यपथ / कोरोना संक्रमण को देखते हुए महापौर धीरज बाकलीवाल के नेतृत्व में नगर निगम दुर्ग द्वारा इंदिरा मार्केट क्षेत्र में सैनिटाइजर मशीन एव गाड़ी से पटेल चौक, पुराना बस स्टैंड,मोती काम्प्लेक्स,पांच कंडील,हटरी बाज़ार से लेकर बाजार क्षेत्र स्टेशन रोड को सैनिटाइज किया गया। इस दौरान स्वस्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, कर्मशाला अधीक्षक बीरेन्द्र ठाकुर,जसवीर सिंग भुवाल,मेनसिंग मांडवी,राजेन्द्र सर्र्ट,सुरेश भर्ती एवं अन्य उपस्थित थे।
इस संबंध में महापौर धीरज बाकलीवाल ने बताया शहर में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। इसे देखते हुए निगम दुर्ग द्वारा शहर के समस्त बाजारों जहां अधिक संख्या में भीड़ हो होती है। इसके अलावा प्रमुख मार्गो और गलियों में भी जाकर मशीन से क्षेत्र को सैनिटाइज किया जाएगा। शहर की आम जनता को संक्रमण से बचाने जिला प्रशासन एव नगर पालिक निगम दुर्ग हर संभव प्रयास कर रही है।उन्होनें कहा संक्रमण से बचाव के लिए स्वयं को आगे आना होगा, इसके लिए वे सैनिटाइज का उपयोग बार-बार करें, बाहर से आने के बाद हाथ अवश्य धोएं,अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने काढ़ा,दूध में हल्दी डालकर अवश्य पीएं,सोशल डिस्टेंस का पालन अवश्य करे, सामाजिक दूरियाॅ बनाकर रखें,और मास्क अवश्य लगाएं यही आपकी सुरक्षा कवच है।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ