दुर्ग / शौर्यपथ / आयुक्त हरेश मंडावी ने आज सुबह 10:30 बजे से 1:30 बजे तक 4 घंटे निगम अधिकारियों और टीम के साथ शहर के विभिन्न बस्तियों में घूम घूम कर कोरोना संक्रमितों के घरों में जाकर संपर्क किए एवं स्वास्थ्य की जानकारी ली एवं व्यवस्था का जायजा लिया ।
*दो से अधिक संक्रमित परिवार वाले घरों को कंटेमेंट बनाएं.....*
आयुक्त मंडावी ने आज सुबह 10:30 बजे से गया नगर वार्ड, चंडी मंदिर वार्ड, पुराना आदर्श नगर छत्तीसगढ़ आंगन के पास, न्यू आदर्श नगर, बोरसी वार्ड वार्ड 49, तितुरडीह वार्ड 19, आदित्य नगर कुशाभाऊ ठाकरे भवन के पास अन्य जगहों पर जहां निगम के कोविड-19 टीम ने कोरोना संक्रमित होने का स्पीकर चस्पा किया था वहां-- वहां जाकर आयुक्त ने संबंधित हों से मुलाकात की । उन्होंने उन्हें घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी किसी भी प्रकार की सामान आदि के लिए वह निगम के अधिकारी और कर्मचारी से संपर्क करने के निर्देश दिए ।
न्यू आदर्श नगर, दीपक नगर, और आदित्य नगर में घरों को कंटेनमेंट बनाने दिए निर्देश....*
भ्रमण के दौरान न्यू आदर्श नगर में पुलिस अधीक्षक सेंगर साहब के घर के सामने, और एक घर में , दीपक नगर में सुशील भारद्वाज कांग्रेस प्रवक्ता के घर और तितुरडीह वार्ड 19 में वेल्डिंग दुकान के पास और मुस्लिम मजार के पास वकील के घर को कंटेनमेंट करने बैरिकेट्ड लगाने निर्देश दिए ।
आम जनता से अपील कोरोना संक्रमित लोगों से दूरी बनाकर रखें....*
आयुक्त मंडावी ने समस्त आम जनता से अपील कर कहा की कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन और निगम प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है वह कोरोना संक्रमण से ग्रसित लोगों के घरों तक दवाई पर पहुंचा कर दे रहे हैं साथ ही उन्हें सुरक्षित ढंग से रहने की समझाइश भी दिया जा रहा है । भ्रमण के दौरान कार्यपालन अभियंता सुशील कुमार बाबर, मोहनपुरी गोस्वामी राजेश पांडेय, सहायक अभियंता जितेंद्र मैया नोडल खिलावन चंद्राकर और वादों के कोविड-19 टीम के सदस्य मौजूद थे ।