Print this page

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच रिसाली निगम अलर्ट मोड पर ,6 नये टीकाकरण केन्द्र का प्रारम्भ

  • Ad Content 1

रिसाली / शौर्यपथ / जिले में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए दुर्ग कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे के निर्देश पर रिसाली निगम में पूर्व में संचालित टीकाकरण केन्द्र के अलावा 6 नये वैक्सिनेशन सेंटर का आज निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे व निगम के नोडल अधिकारी रमाकांत साहू ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने टीकाकरण केन्द्र में बेहतर व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश मातहतों को दिए। इस दौरान आयुक्त ने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के अलावा मितानिनों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का भी सहयोग लेने के निर्देश दिए।
एक नजर नये टीकाकरण केन्द्र पर
रिसाली निगम वार्डों में पूर्व में संचालित टीकाकरण केन्द्र डंडेंरा, नेवई, टंकी मरोदा व पुरैना के स्वास्थ्य केन्द्र के अतिरिक्त आज से वार्ड रूआबांधा (कंुदरापारा, गांधी चैक), मौहारी मरोदा, स्टेशन मरोदा, रिसाली बस्ती व जोरातराई में वैक्सीनेशन सेंटर प्रारम्भ किया गया। इस तरह रिसाली निगम क्षेत्र में 10 नये टीकाकरण केन्द्र में वैक्सीनेशन लगाने का कार्य शुरू किया गया।
निगम आयुक्त ने की अपील
निगम आयुक्त ने क्षेत्र के नागरिकों, जनप्रतिनिधियों व्यापारिक संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं से 60 प्लस व 45 से 59 उम्र के महिला/पुरूषों को टीकाकरण हेतु पे्ररित करने एवं उचित सहयोग करने की अपील की।
आयुक्त ने की समीक्षा
नये वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण उपरांत शाम को निगम आयुक्त ने निगम अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में आयुक्त ने कंटेनमेंट जोन में फूड सामाग्री एवं अन्य आवश्यक वस्तुए, मरीजों के परिवारों को उपलब्ध कराने अधिकारियों को दिए निर्देश । इस दौरान आयुक्त ने नये वैक्सीनेशन संेटर का प्रचार प्रसार करने चैक-चैराहों में होर्डिंग्स व बैनर लगाने के भी निर्देश मातहतों को दिए। कोरोना के संक्रमण की रोकथाम करने निगम क्षेत्र के सभी बाजारों, चैक-चैराहों, सार्वजनिक स्थलों पर मास्क चेकिंग अभियान में तेजी लाने के भी निर्देश आयुक्त ने अधिकारियों को दिए।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ