Print this page

बाजार भाव से अधिक कीमत पर बेच रहे थे आलू-प्याज ,तीन दुकानदारों पर 1000 से 5000 लगाया जुर्माना

  • Ad Content 1

दुर्ग / शौर्यपथ / नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा आज इंदिरा मार्केट में चिल्हर एवं थोक आल-प्याज के तीन दुकानदारों पर कार्यवाही कर बाजार भाव से अधिक कीमत पर आल-प्याज बेचे जाने पर 1000 से 5000 रु0 जुर्माना किया गया । इस दौरान खाद्य अधिकारी डी.डी. दीपांकर, फूटइंस्पेक्टर मिश्रा, स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता एवं निगम कके अन्य अधिकारियों द्वारा कार्यवाही की गई ।
लॉकडाउन की सूचना मिलते ही कालाबाजारी करने वालों निगम की नजर-
शहर के इंदिरा मार्केट में आलू-प्याज बेचने वालों द्वारा बाजार भाव से अधिक कीमत पर आलू प्याज बेचने की सूचना शिकायत पर जिला प्रशासन एवं आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देशानुसार खाद्य विभाग और नगर निगम दुर्ग का अमला तत्काल इंदिरा मार्केट पहुॅचें। जहॉ कन्हैया चिल्हर एवं थोक आलू-प्याज व्यापारी को 5000/रु. का जुर्माना किये। इसी प्रकार सागर गुप्ता द्वारा और कामता प्रसाद वैष्णव द्वारा अधिक कीमत पर आल प्याज बेचते पाये गये। जिन पर क्रमश: 1000 और 2000 रु0 का जुर्माना किया गया।
कालाबाजारियों की दे सूचना, दुकान सील करने की कड़ी कार्यवाही की जाएगी-
आयुक्त हरेश मंडावी ने आम नागरिकों से अपील कर कहा है कि प्रदेश और शहर में महामारी व आपदा के समय सहयोग करने के बजाय बाजार भाव से अधिक कीमत पर सामग्री बेचने वालों की सूचना खाद्य विभाग और नगर निगम दुर्ग को अवश्य देवें। एैसे दुकानदारों के दुकानों को सील करने की कार्यवाही की जाएगी । उन्होनें दुकानदारों से भी अपील कर कहा कि महामारी के समय आम जनता को सहयोग करें ।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ