Print this page

बीएसपी की जमीन पर बने मंदिर में उनके कर्मचारी के परिवार ही कर रहे पूजा

  • Ad Content 1

दुर्ग / शौर्यपथ / भिलाई के सेक्टर 2 सड़क 2 में स्थानीय स्ट्रीट के लोगों ने एक शिवजी का मंदिर बनाया है। इसके बगल में सामाजिक कार्यक्रम के लिए खाली जमीन पड़ी है। इस जमीन के छोटे हिस्से मे पार्षद निधि से एक शेड भी बना हुआ। साथ मे सरकारी बोरिंग लगी है। जिसको विश्वकर्मा समाज के प्रवीण चंद शर्मा जो की बीएसपी कर्मचारी भी है। साथ मे सुभाष शर्मा सहित कुछ लोग समाज के नाम पर उसको कब्जा कर रहे है। इसका स्थानीय लोग बीते कई दिनों से लगातार विरोध कर रहे है। विरोध करने पर समाज के नाम पर लोग उनको जान से मारने की धमकी दे रहे है। साथ मे कुछ महिलाओं को आगे कर छेडख़ानी में फसाने की भी धमकी दे रहे है।
यह जमीन कब्जे की सचाई : भिलाई इस्पात संयंत्र ने जब अपने कर्मचारियों के लिए आवास बनाया, तो बहुत सी जमीनों को खाली छोड़ दिया। ताकि कर्मचारी इसका गार्डन व अन्य कार्य में उपयोग कर सके। सेक्टर 2 के सड़क 2 में भी ऐसी ही खाली जमीन पड़ी थी। जिस पर स्थानीय लोग एक शिवालय बना कर पूजा कर थे। पर कुछ साल पहले इसी जमीन के एक हिस्से पर परशुराम भवन बन गया। परशुराम भवन में कितना सामाजिक कार्य होता है। यह सबको ज्ञात है। यहां पर सार्वजनिक कार्यक्रम करने पर एक उचित किराया देना पड़ता है। इसी की तर्ज पर विश्वकर्मा समाज भी अब उतारू है। समाज के नाम को बदनाम करने बीएसपी कर्मी प्रवीण चंद शर्मा, सुभाष शर्मा स्थानीय लोगों को दबाकर टेंट लगाकर मंदिर का निर्माण किए है। अब वे सार्वजनिक मंच बोरिंग को भी कब्जा करना चाह रहे है। बीएसपी कर्मचारियों की पत्नियां विरोध करती है। तो उनके पति को ट्रांसफर करने व फसाने की धमकी भी डे रहे है। वे बीएसपी की जमीन पर कब्जा भी कर रहे है। व नगर सेवा बीएसपी कर्मचारियों को गाली भी दे रहे है। इस मामले में को कलेक्टर सर, एसपी सर, नगर सेवा विभाग बीएसपी को पत्र भी दिए है। पत्र देने वाले लोगों में बसंत भारती, सजंय, आकाश, टाटालाईन विकास समिति अध्यक्ष मनोज सिंह, हरीलाल, शेरा सिंह, राकेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ