Print this page

आयुक्त हरेश मंडावी ने किया टीकाकरण केंद्रों की मानिटरिंग......

  • Ad Content 1

दुर्ग / शौर्यपथ / नगर निगम कमिश्नर मंडावी ने आज गया नगर मुक्तिधाम, तिलक स्कूल जिला आयुर्वेदिक अस्पताल रामजी मंदिर वार्ड शंकर नगर बघेरा शासकीय स्कूल कुर्ला प्राथमिक शाला शनिचरी बाजार पानी टंकी गुरु घासीदास वार्ड अंबेडकर भवन पचरी पारा यादव छात्रावास में पहुंचकर कोरोना संक्रमण टीकाकरण कार्यक्रम नेटिंग किए व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए । सहायक अभियंता जिंतेंद्र समैया एव स्वस्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता के साथ अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे ।
टीकाकरण केंद्रों में आज अलग ही उत्साह दिखा लॉक डाउन होने के बावजूद 45 से 59 वर्ष आयु के लोग वैक्सीन लगाना पहुचं थे । नगर निगम सीमा क्षेत्र के 23 स्थानों पर कोरोना टीकाकरण की व्यवस्था की गई है । टीकाकरण केन्द्रों में आज सुबह से ही वैक्सीन लगाने हितग्राहियों द्वारा लाइन बनाकर एक-एक कर अपनी बारी आने पर टीका लगवा रहे थे । लोग अपने साथ आधार कार्ड लेकर पहुॅचे थे । 45 से 59 वर्ष के लोगों को कोरोना टीका लगाने सुबह 9.00 बजे से टीकाकरण केन्द्रों में टीका लगाने का कार्य प्रारंभ किया गया । गयानगर, मठपारा, पोलसायपारा, मीलपारा, गायत्री मंदिर वार्ड एवं अन्य वार्डो में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा टोकन लेकर लोगों को टीकाकरण केन्द्रों तक पहुॅचाने का काम कर रही थी । कमिश्नर हरेश मंडावी ने शहर के समस्त समस्त नागरिकों से कहा कि शत-प्रतिशत कोरोना टीका लग जाने से कोरोना संक्रमण का खतरा कम हो सकेगा । आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा टोकन दिए जाने पर शीघ्र आप अपने वार्ड मोहल्ला क्षेत्र के टीकाकरण केन्द्र में पहुॅचकर टीका अवश्य लगायें।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ