दुर्ग / शौर्यपथ / जैसा कि हम सभी जानते है कि कोरोना का इस बार का संक्रमण बहुत ही व्यापक रूप से फैल चुका है। सो अस्पतालों में बेड की कमी के साथ ही साथ कोविड उपचार हेतु रेमिडेसीवर इंजेक्शन की भी भारी कमी होती जा रही है। सामान्यतया उक्त इंजेक्शन 5000 से 5400 रुपये प्रति इंजेक्शन की दर से बाजार में मिलता है और एक मरीज को कम से कम 6 डोज़ लगनी होती है । यानी कि प्रत्येक मरीज को सिर्फ़ यह एक इंजेक्शन लगभग 30000 रुपये का लग रहा है। जबकि एक समाजसेवी द्वारा संचालित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र, मेन हॉस्पिटल दुर्ग में यह मात्र 899/- रुपये में उपलब्ध है। मतलब कुल 6 डोज़ 30000 रुपये की बजाय मात्र 5400 रुपये में आ जानी है। लेकिन उक्त इंजेक्शन इस डिस्काउंट रेट पर प्राप्त करने हेतु कुछ प्रक्रिया का पालन करना होता है जो कोई भी प्राइवेट अस्पताल या मेडिकल वाले किसी को बताते नहीं है। सो समस्त जनो के लिए इस प्रक्रिया की जानकारी यहां दिया जा रहा है ताकि कोई भी जरूरत मन्द इससे लाभान्वित हो सके।
डिस्काउंट में इंजेक्शन प्राप्त करने हेतु प्रक्रिया -
1. इंजेक्शन के पैक के अंदर ही दो फॉर्म है, जिन्हें अस्पताल से या जन औषधि केंद्र से प्राप्त किया जा सकता है। इस फॉर्म में सम्पूर्ण विवरण जैसे कि मरीज़, अस्पताल एवम डॉक्टर की पूरी जानकारी भरकर अस्पताल की मुहर (सील) लगवानी होगी।
2 उक्त फॉर्म के साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी दुर्ग के एक कथित आदेश की एक कॉपी भी साथ मे ही संलग्न करनी होगी।
3 अस्पताल से ही मरीज को कुल कितनी डोज़ दी जानी है उसे भी अस्पताल के लेटर हेड पर लिखवाकर लेना होगा।
4 उक्त कागज़ातों के साथ जन औषधि केंद्र, मेन अस्पताल दुर्ग से उक्त इंजेक्शन मात्र 899/- रुपये में प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उपरोक्त नंबर पर संपर्क किया जा सकता है 8889896666, 9826148284 आपकी एक पहल किसी की जन्दगी बचा सकती है .