दुर्ग / शौर्यपथ / हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी (एचटीसी) के डायरेक्टर इन्द्रजीत सिंह छोटू ने लोगों से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकारी गाइड लाइन का पालन करने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा भिलाई-दुर्ग में कोरोना संक्रमण की बेकाबू रफ्तार से स्वयं को बचाने के लिए हर किसी को सतर्क और सुरक्षित रहना होगा।
हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के डायरेक्टर एवं समाजसेवी इन्द्रजीत सिंह छोटू ने सभी नागरिकों से कोरोना महामारी के इस विकट परिस्थितियों का सतर्कता बरतते हुए साहस के साथ मुकाबला करने की अपील किया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से भिलाई दुर्ग में कोरोना संक्रमण के आंकड़े में तेजी बनी हुई है उससे भय का माहौल बनना स्वाभाविक है। लेकिन कोरोना को लेकर जारी गाइड लाइन का पालन करते हुए इस भय भरे माहौल से पार पाया जाना असंभव नहीं है। लोगों को अपने परिवार की सुरक्षा के लिए स्वयं को सुरक्षित रखना अनिवार्य है। इसके लिए प्रशासन के द्वारा घोषित लॉकडाउन का पालन सभी नागरिकों को स्वतरू होकर करना चाहिए। जरूरी होने पर घर से बाहर निकलने पर मास्क पहने और शारीरिक दूरी के नियम का पूरी तरह से पालन करें।
उन्होंने बताया कि प्रतिदिन उनके पास अनगिनत फोन आ रहे हैं, जिसमें अपने किसी कोरोना संक्रमित रिश्तेदार या फिर दोस्त को अस्पताल में भर्ती कराने में मदद करने का आग्रह किया जा रहा है। ऐसे फोन आने पर वे विभिन्न सरकारी और निजी कोविड अस्पताल के सक्षम अधिकारी अथवा डायरेक्टर से बात करते हैं तो प्राय: यही जवाब सुनने को मिल रहा है कि उनके यहां बेड उपलब्ध नहीं है। इस बात से कोरोना की भयावहता का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। इसलिए घर में सुरक्षित रहने से कोरोना के खिलाफ जंग जीतने की राह आसान होती चली जाएगी।
सभी पात्र कराएं वैक्सीनेशन
उन्होंने इस बात की भी याद दिलाई कि कैसे पिछले साल कोरोना काल के शुरुआत में ही प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों से मास्क और शारीरिक दूरी का नियम पालन करने में ही सभी की भलाई का सबक दिया था। लेकिन ज्यादातर लोगों ने इसका पालन नहीं किया। जिसका परिणाम इस भयावह रूप में सामने आया है। इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि सर्दी, जुकाम और खांसी सहित बुखार आने पर लोगों को नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर कोविड 19 की जांच कराने में देर नहीं करना चाहिए। जांच कराने में देरी से संक्रमण की स्थिति में मरीज का जान बचा पाना मुश्किल हो रहा है।
होम आइसोलेशन वाले मरीजों का परिजन गाइड लाइन के अनुसार ध्यान रखें। किसी भी विपरीत परिस्थिति में बिना घबराए स्वास्थ्य विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर जानकारी प्राप्त कर आवश्यक कदम उठाना चाहिए। उन्होंने उम्र के अनुसार पात्र सभी लोगों से कोरोना से बचाव हेतु वैक्सीनेशन सेंटर में जाकर टीका लगवाने का आग्रह किया है।