रिसाली / शौर्यपथ / प्रदेश सहित जिले में तेजी से पांव पसार चुके वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम व नियंत्रण के लिए कलेक्टर गाइड लाइन का अवहेलना किये जाने पर आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे के निर्देश पर निगम की उडऩदस्ता टीम ने शहर की संभ्रात कालोनी तालपुरी के पारिजात ब्लाक ए 91/डी में दबिश देकर मकान मालिक डी कृष्णाराव व उनकी पत्नी द्वारा स्वयं के मकान में किराना सामान व प्रतिबंधित सामाग्री गुटखा, सिगरेट सहित अन्य नशीली चीजे नियम विरूद्ध बेचे जाने पर दुकान को 15 दिनों के लिए सील कर 5000 रूपए की दण्डनीय कार्यवाही की गई। इस दौरान बिना मास्क के सामान खरीदने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर ग्राहकों से भी 400 रूपए का अर्थदण्ड वसूल किया गया तथा कोरोना नियमों का पालन करने की सख्त समझाईश दी गई। कार्यवाही के दौरान राजस्व निरीक्षक अनिल मेश्राम, रामेश्वर निषाद, पंकज भगत, टेमन देशमुख, जीवन पटेल आदि उपस्थित थे।
रिसाली निगम क्षेत्र में कोई भी भूखा न सोये यह देखने रात में अचानक निरीक्षण करने निकले निगम आयुक्त
जिले में लागु लॉकडाउन के मद्देनजर रिसाली निगम क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए इस उद्देश्य से रिसाली निगम ने फूड सेल का गठन किया गया है। फूड सेल की टीम श्रमिक बस्तियों व सड़क किनारे रहने वाले बेघरबार व जरूरत मंदो के बीच वार्डों में पहुंचकर तथा पतासाजी कर निरंतर वार्ड वासियों से जीवंत सम्पर्क बनाये हुए है। कल रात में इस काम को देखने के लिए निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे व निगम के नोडल अधिकारी रमाकांत साहू अचानक स्टेशन मरोदा, टंकी मरोदा, रिसाली बस्ती, स्टेशन मरोदा के रेलवे स्टेशन, मैत्री गार्डन चैक इलाके में पहुंचे। जहां उन्होंने लोगों से बातचीत की एवं सभी को लॉकडाउन अवधि में घर में ही रहने की सलाह भी दिये।
हर मोर्चे पर निगम की टीम तैनात-आयुक्त स्वयं कर रहे है मॉनिटरिंग
कोविड-19 के फैलाव के रोकथाम हेतु रिसाली निगम क्षेत्र में हर मोर्चे पर अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम तैनात की गई। इसकी मॉनिटरिंग खुद आयुक्त लगातार कर रहे है। ऐसा कोई दिन नही छोड़ रहे है जब वे अचानक किसी साइड का निरीक्षण करने नही गये हो। विकास कार्यो के अतिरिक्त पेयजल व्यवस्था, कोविड-19 से जुड़ी सभी गतिविधिया, वैक्सीनेशन सेंटरों का प्रतिदिन निरीक्षण कर शाम को कार्यालय में कोविड-19 की समीक्षा बैठक सहित रात्रि में भी लॉकडाउन क्षेत्र के व्यवसायिक स्थलों का निरीक्षण करने के साथ साथ नियम निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश भी अधिकारियों को दे रहे है।
नये वैक्सीनेशन सेंटर का आयुक्त व नोडल अधिकारी ने किया निरीक्षण
रिसाली निगम क्षेत्र के स्टेशन मरोदा सूर्यानगर स्लम क्षेत्र में पूर्व पार्षद के कार्यालय में नये वैक्सीनेशन सेंटर का आज आयुक्त व निगम के नोडल अधिकारी ने व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान आयुक्त श्री सर्वे ने मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों व जागरूप लोगों से ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन सेंटर में टीकाकरण हेतु पहुंचाने की भी अपील किये। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने सेंटर के वेटिंग रूम का भी अवलोकन किया व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व मितानिनों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान पूर्व पार्षद नरेश कोठारी, श्याम वर्मा सहित क्षेत्र के जागरूप नागरिक उपस्थित थे।