दुर्ग / शौर्यपथ / कोरोना पीड़ित मरीजों के उपचार के लिए संचालित चन्दूलाल चंद्राकर कोविड हॉस्पिटल का कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे आज आकस्मिक निरीक्षण किया। बढ़ते मरीजो की संख्या को ध्यान में रखकर यहां आज ही 30 और बेड बढ़ाये गए हैं। कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी भी उपस्थित थे। कलेक्टर ने यहां के प्रभारी अधिकारियों से वस्तुस्थिति की जानकारी ली और इसके आधार पर सुविधाओं में और इजाफा करने कहा। यहां आईसीयू केअर एवं ऑक्सीजन बेड में और विस्तार करने कहा। उन्होंने वेंटिलेटर सपोर्ट की अतिरिक्त व्यवस्था के साथ ही ऑक्सीजन बेड की संख्या भी बढ़ाते रहने कहा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अभी उपचार करा रहे मरीजों की संख्या, उनके स्वास्थ्य की स्थिति, रिक्त बेड की संख्या, सामान्य स्थिति के मरीज व क्रिटिकल पेशेंट की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि वस्तुस्थिति पर लगातार नजर बनाए रखें । मरीजों का सबसे बेहतर उपचार सुनिश्चित करें । उन्होंने कहा कि मरीजों की बेहतर तरीके से काउंसिलिंग होती रहे। भोजन की व्यवस्था अच्छी बनी रहे ताकि मरीज को रिकवर होने में आसानी हो सके। उन्होंने कहा कि मरीजों के पैरामीटर पर लगातार नजर रखें। उन्हें तबियत में सुधार के संबंध में आश्वस्त करते रहें ताकि उनका मनोबल ऊंचा रह सके। इसके अलावा साफ-सफाई की व्यवस्था की भी उन्होंने समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मरीजों की बेहतरी के लिए जो भी बेहतर किया जा सकता है वो करें, इसके लिए पूरा सहयोग दिया जाएगा।