Print this page

स्क्रैप यार्ड में लगी भीषण आग,कबाड़ और ट्रक जलकर हुआ राख

  • Ad Content 1

भिलाई/ शौर्यपथ / नगर के हथखोज में एक स्क्रैप यार्ड में भीषण आग लग गई। आग की यह घटना हथकोज इंडस्ट्रियल एरिया के एक कबाड़ गोदाम में लगी। वहां पर रखे एक ट्रक में को भी अपने चपेट में ले लिया। आग लगने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की गाडिय़ों ने बड़े ही मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। राहत की बात है कि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। तस्वीरों में आग का जो मंजर दिख रहा है। उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आग कितनी खौफनाक थी। आग लगने के बाद आसमान में काले धुएं का गुबार छा गया है।
आग लगने की वजह का अभी तक नहीं हुआ खुलासा
भिलाई-3 थाने के अंतर्गत हथखोज इंडस्ट्रियल एरिया में स्क्रैप यार्ड में दोपहर में आग लगने की सूचना पर तत्काल मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग की लपटों को नजदीक में स्थित फैक्ट्रियों में जाने से रोका। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। बताया जा रहा है कि स्क्रैप यार्ड में रखा सामान जलकर राख हो गया है। हालांकि आग लगने की वजह का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। फायर ब्रिगेड के अधिकारी जानकारी जुटा रहे हैं कि आखिर ये आग लगी कैसे।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ