दुर्ग / शौर्यपथ / वरिष्ठ भाजपा नेत्री व राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय कोरोना संक्रमित हुई है। चिकित्सकों के परामर्श के बाद उन्हें उपचार के लिए दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है। सुश्री सरोज पाण्डेय ने स्वयं के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी ट्वीट करके दी है। उन्होंने बताया कि तबियत ठीक नहीं महसूस होने पर कोरोना का जांच कराने पर संक्रमण की पुष्टि हुई। जिसके बाद चिकित्सकों के परामर्श पर वे समुचित उपचार के लिए दिल्ली एम्स में भर्ती हुई हैं। सुश्री पाण्डेय ने हाल के दिनों में उनके संपर्क में आए लोगों से कोरोना जांच कराने का आग्रह किया है।