भिलाई /शौर्यपथ / कोरोना महामारी के इस दौर में एक ओर जहां भिलाई नगर विधायक देवेंन्द्र यादव महामारी रोकने के प्रयासों के साथ ही जरूरत मंद लोगों की मदद कर रहे हैं। वही दूसरी ओर उन्होंने इस महामारी के दौरान अपना वेतन भी सरकारी खाते में जमा करा दिया है। ताकि इस कोरोना काल मे सरकार प्रदेश वासियों के लिए और बेहतर स्वास्थ्य सवुधा उपलब्ध करा सके।
भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव कोरोना काल और लॉक डाउन के दौरान लगातार जरूरत मंद लोगो की मदद कर रहे है। मरीजों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले इसके लिए लगातार प्रयास कर रहे है। लॉक डाउन में जरूरत मद लोगों को सेनेटाइजर, मास्क, राशन चावल, दाल, तेल, नमक आदि खाद्य सामग्री वितरण किए थे। पिछले साल भी उन्होंने ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में अपना वेतन जमा किया था और सभी समाज सेवी संस्थाओ से भी अपील को थी कि वे सब भी मुख्यमंत्री सहायता कोष में राशि जमा करे। इस बार भी भिलाई नगर विधायक यादव ने सराहनीय पहल की है और अपना वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा कराया है।