Print this page

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की मंशानुसार बनी समिति दुर्ग में कागजो तक सिमटी , अध्यक्ष गया पटेल का गोल मोल जवाब .. Featured

  • Ad Content 1

दुर्ग / शौर्यपथ / छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार प्रदेश के हर जिला में जिला स्तर पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं उपचार में सहयोग प्रदान करने हेतु जिला स्तरीय कंट्रोल रुम की स्थापना की बात कही गयी थी जिसके फलस्वरूप प्रदेश के सबसे ज्यादा संक्रमित जिला दुर्ग जिला में कांग्रेस संगठन के तीन जिला अध्यक्ष दुर्ग ग्रामीण , भिलाई एवं दुर्ग जिला कांग्रेस में भी समिति का गताहन हुआ किन्तु एक ओर जहां दुर्ग ग्रामीण जिलाध्यक्ष निर्मल कोसरे और भिलाई जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू द्वारा समिति का गताहन कर सदस्यों के नाम सोशल मिडिया एवं प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्रचारित किया गया ताकी आम नागरिको को थोड़ी बहुत राहत मिले वही इस मामले में एक बार फिर दुर्ग जिला कांग्रेस पिछड गया . आज ५ दिनों बाद भी दुर्ग कांग्रेस के प्रवक्ताओ द्वारा ना ही इसकी जानकारी प्राप्त हो सकी है और ना ही सदस्यों के नाम आम जनता के पास किसी भी माध्यम से पहुंचे है हालाँकि वोरा बंगले के समाचार को प्रमुखता से छापने वाले कुछ समाचार पोर्टल में ज़रूर इसका उल्लेख हुआ है किन्तु सिर्फ नाम का उल्लेख हुआ है जो कि आम जनता की पहुँच से एक प्रकार से दुर ही है क्योकि इसमें से कुछ नाम ऐसे है जिन्हें आम जनता नहीं जानती एवं कुछ नाम ऐसे है जिन्होंने पूर्व में फर्जी लिस्ट में आपत्ति की बात कही थी जिसके कारण आम जनता इन नामो पर संपर्क करने से कतरा रही है कि कही यहाँ से कोई निराशा पूर्वक जवाब ना मिले .
बता दे कि दुर्ग कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में वर्तमान में गया पटेल पदेन है . लिस्ट के बारे में जब गया पटेल से संपर्क करने की कोशिश की गयी और कण्ट्रोल रम के सम्बन्ध में बात की गयी तो उनके द्वारा लिस्ट भेजने की बात तो कही गयी किन्तु बार बार जब लिस्ट के बारे में संपर्क किया गया तो हर बार टालमटोल वाला ही जवाब मिला . प्रदेश के इस अतिसंक्रमित जिला मुख्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष के आदेशो की इस तरह से धज्जी उड़ रही ये बड़े ही आश्चर्य का विषय है . एक ओर जहाँ दुर्ग ग्रामीण और भिलाई के आपदा कण्ट्रोल रम की पल पल की जानकारी मिल रही और समिति के सदस्यों द्वारा लगातार आम जनता को संतुष्ट करने का प्रयास हो रहा ताकि प्रदेश सरकार की छवि में कोई दाग ना लगे वही दुर्ग जिला कांग्रेस द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के निर्देशों का पालन करने में इस तरह की कोताही कई तरह के संदेहों को जन्म दे रही है आम जनता कांग्रेस की इस निष्क्रियता पर सवाल उठा रही है .संक्रमण के द्वितीय लहर में दुर्ग की जनता वैसे भी लगातार सोशल मिडिया पर विधायक और महापौर की निष्क्रियता पर हमला बोल रही है तब कांग्रेस संगठन द्वारा निष्क्रिय रहने पर प्रदेश अध्यक्य मोहन मरकाम के नेतृतव पर भी दुर्ग की जनता सवाल उठा रही है . ...
दुर्ग ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल कोसरे द्वारा ज़ारी दुर्ग ग्रामीण समिति के सदस्यों की सूचि एवं नंबर
1.श्री झुमुक साहू (महामंत्री जिला कांग्रेस)- 9303037105
2.श्री रूपेन्द्र शुक्ला(महामंत्री जिला कांग्रेस) - 9993608091
3.श्री शिवकुमार वर्मा (ब्लाक अध्यक्ष धमधा)- 6263945304
4.श्री मनोज मढरिया (ब्लाक अध्यक्ष चरोदा)-91655 00059
5.श्री प्रमोद राजपूत (ब्लाक अध्यक्ष कुम्हारी) 9584463601
6.श्री नंदकुमार सेन(ब्लाक अध्यक्ष दुर्ग ग्रामीण) -9406094661
7.श्री महेंद्र वर्मा (ब्लाक अध्यक्ष पाटन) - 9893152530
हेल्पलाइन नंबर- असफाक अहमद +918982428463
उपरोक्त गठित कंट्रोल रुम के सदस्य स्थानीय जिला प्रशासन के साथ मिलकर कोविड से पीडितों, चिकित्सा, स्वास्थ, अस्पताल, टेस्टिंग, टीका, बैड, आक्सीजन व्यवस्था तथा जरुरतमंदो को भोजन से सबंधित सहयोग प्रदान करेंगे। कृपया किसी भी तरह की कोरोना की समस्याओं के लिए इन सदस्यों से इनके मोबाईल पर संपर्क करें।
वही भिलाई जिला अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू द्वारा जारी सूचि
छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला स्तर पर करोना संक्रमण की रोकथाम एवं उपचार में सहयोग प्रदान करने हेतु 8 सदस्यीय जिला स्तरीय कंट्रोल रुम की स्थापना की गयी है।
1.श्री मुकेश चंद्राकर - मों. 9993095007
2.श्री संदीप निरंकारी - मों 9993193681
3.श्री मनीष जग्यासी - मों 9300280408
4.श्री अतुल चंद साहू- मों 9425550250
5.श्री लादू राम सिन्हा - मों 8770178331
6. अमित जैन -मो 9329118223
7.श्री नीतीश कश्यप - मों 8966925818
8.श्री बुध्द शरण बोरकर -मों 9907940000
उपरोक्त गठित कंट्रोल रुम के सदस्य स्थानीय जिला प्रशासन के साथ मिलकर कोविड से पीडितों, चिकित्सा, स्वास्थ, अस्पताल, टेस्टिंग, टीका, बैड, आक्सीजन व्यवस्था तथा जरुरतमंदो को भोजन से सबंधित सहयोग प्रदान करेंगे। कृपया किसी भी तरह की कोरोना की समस्याओं के लिए इन सदस्यों से इनके मोबाईल पर संपर्क करें।
दुर्ग जिला कांग्रेस द्वारा समाचार लिखे जाने तक ऐसी कोई सूचि की जानकारी जिला कांग्रेस के सदस्यों द्वारा प्रवक्ताओ द्वारा प्राप्त नहीं हुई ..

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ