दुर्ग / शौर्यपथ / कोरोना काल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ओएसडी मनीष बंछोर की जनहित के प्रति संजीदगी देखते बन रही है। आपदा की इस घड़ी में श्री बंछोर अपने संज्ञान में आने वाले हर किसी के जरूरत और समस्या का निवारण तत्काल करा रहे हैं।
कोरोना काल में चिकित्सा सुविधाओं से लेकर अन्य कईं जरुरतों को लेकर इन दिनों लोगों की दिक्कत बनी हुई है। ऐसे में न केवल दुर्ग जिले के लोगों की अपेक्षा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई-3 निवास से यथासंभव मदद मिलने को लेकर बढ़ गई है। ऐसे जरूरतमंदों के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ओएसडी मनीष बंछोर एक अच्छे मददगार साबित हो रहे हैं।
मनीष बंछोर के पास इन दिनों काफी अधिक फोन आ रहे हैं। फोन करने वाले ज्यादातर लोग कोई न कोई समस्या बता रहे हैं। किसी को अपने और परिवार के सदस्य के बेहतर उपचार की सुविधा चाहिए तो कोई लॉकडाउन लगने से दूसरे तरह के दिक्कत से राहत चाहता है। ऐसे लोगों को श्री बंछोर त्वरित मदद दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। वे आम लोगों के फोन पर मिल रहे शिकायत और समस्या को पूरी प्राथमिकता के साथ दूर कर वापस फोन लगाकर कार्यवाही से अवगत करा रहे हैं।