दुर्ग / शौर्यपथ / कल शाम 6:00 बजे लॉकडाउन के प्रति लोगो को जागरूक करने दुर्ग एसपी श्री प्रशांत ठाकुर, कमिश्नर हरेश मंडावी, एसडीएम विनय पोयाम,सीएसपी विवेक शुक्ला, तहसीलदार श्रीमती पार्वती पटेल के अलावा पुलिस बल ने शहर में फ्लैग मार्च किया । इस दौरान इंदिरा मार्केट स्टेशन रोड के थोक किराना दुकानों में एकत्र भीड़ और चौक चौराहों में बेवजह घूमने वाले 6 लोगों पर जिला प्रशासन और निगम प्रशासन के अधिकारियों ने कार्यवाही कर 3600 रुपए का जुर्माना किया ।
लॉकडाऊन प्रति लोगों को जागरूक....
जिला प्रशासन और निगम प्रशासन के आला अधिकारियों ने घर से बाहर निकल कर बेवजह बाहर घूमने वाला को पूछताछ कर घर वापस लौटाया । नगर निगम अमला एव शहरी थाना के सभी थाना प्रभारी संध्या 6 बजे शहर के मुख्य जगहों पटेल चौक से ग्रीन चौक,अग्रेसन चौक से स्टेशन रोड के अलावा अन्य जगहों पर 3 घंटे फ्लैग मार्च किये । इस दौरान शहर के कुछ क्षेत्रों में दुकानों पर भीड़ भाड़ नजर आया वहां जाकर दुकानदार और एकत्र भीड़ को समझा इस दिए और अपनी कर कहा की कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंस का पालन करना आवश्यक है शासन के निर्देश निर्देशानुसार किराना दुकान वालों को होम डिलीवरी की अनुमति दी गई है कृपया आप सभी संबंधित दुकानदारों से होम डिलीवरी करा कर अपनी आवश्यकता का सामान प्राप्त करें लेकिन किसी भी स्थिति में थोक दुकान या किराना दुकानों में जाकर भीड़ ना बढ़ाएं ।