रिसाली / शौर्यपथ / नगर पालिक निगम रिसाली क्षेत्र में कोरोना की चेन को तोड़ने सर्वे होगा। महिला एवं बाल विकास विभाग मितानीन के सहयोग से ऐसे व्यक्ति की तलाश करेंगे जो प्राइमरी कांटेक्ट में आए है या फिर जिन्हे सर्दी, खासी, बुखार जैसे लक्षण है। सर्वे कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करने नगर पालिक निगम के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने बैठक ली।
आयुक्त ने निर्देश दिए है कि कोरोना पाॅजिटिव के संपर्क में आने वाले और लक्षण आधारित व्यक्तियों की सूचीबद्ध करे ताकि शीघ्रता से उनका जांच कराया जाए। पाॅजिटिव आने पर अविलंब उपचार शुरू किया जा सके। आयुक्त ने उक्त सर्वे कार्य महिला एवं बाल विकास विभाग के मैदानी स्तर पर कार्य करने वाले कर्मचारियों को पूर्ण करने कहा। वहीं सर्वे कार्य के बाद रिपोटिंग करने की जिम्मेदारी नगर पालिक निगम के अधिकारियों की होगी। बैठक में नोडल अधिकारी रमाकांत साहू, कार्यपालन अभियंता सुशील बाबर, निगम के सतीश देवांगन, सुरेश देवांगन समेत महिला एवं बाल विकास विभाग की पूजा अग्रवाल शिल्पा श्रीवास्तव, उषा झा आदि उपस्थित थी।
क्षेत्र में 15 कंटेंटमेन जोन
बैठक में नोडल अधिकारी रमाकांत साहू ने कंटेंटमेन जोन की जानकारी देते हुए कहा कि रिसाली निगम क्षेत्र में कुल 15 कंटेंटमेन जोन बनाए गए है। जहां संक्रमित परिवार के निवास स्थान को केन्द्र मानकर 50 घरों का सर्वे अनिवार्य रूप से किया जाए। साथ ही प्राइमरी कांटेक्ट की सूची अलग से बनाया जाए।
निगम उपलब्ध कराएगा संसाधन
आयुक्त ने निर्देश दिए है कि वे सर्वे कार्य करने वालों को मास्क, सेनेटाइजर व प्रपत्र निगम के अधिकारी शीघ्रता से उपलब्ध कराए। सूची के आधार पर निगम के कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सैंपलिंग कराएगा।