Print this page

सिनियर सिटीजन अब वाहन में बैठे-बैठे ही लगवा सकेंगे कोविड का टीका, निगम प्रशासन ने सूर्या माॅल के पार्किंग स्थल का किया चयन

  • Ad Content 1

भिलाईनगर / शौर्यपथ / नगर पालिक निगम, भिलाई क्षेत्र अंतर्गत जुनवानी चौक के समीप सूर्या माॅल के पार्किंग स्थल में सिनियर सिटीजन को कोविड टीका लगेगा। इसमें खास बात यह होगी की सिनियर सिटीजन अपने निजी वाहन में ही बैठकर टीका लगवा सकेंगे, उन्हें वाहन से नीचे उतरने की आवश्यकता नहीं होगा। प्रायः यह देखने में आया है कि ज्यादा बुजुर्ग व्यक्ति जो वरिष्ठ नागरिक है वो टीकाकरण केन्द्रों तक तो पहुंच जाते है पर वाहन से उतरकर टीकाकरण केन्द्र के भीतर जाने में असमर्थ होते है ऐसे लोगो के लिये कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे एवं निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर वाहन में ही बैठे-बैठे टीका लगवाने की व्यवस्था की जा रही है, जो कि कल से आरंभ होगी। वैक्सीनेटर की टीम सिनियर सिटीजन के पहुंचने पर उन्हें उनके निजी वाहन के पास पहुंचकर टीका लगाएगी, इसके लिए टीकाकरण काउंटर स्थापित किया जा रहा है। टीकाकरण काउंटर पहुंचते ही सीनियर सिटीजन को वाहन के भीतर ही टीका लगाया जाएगा! वहीं उन्हें कोविड प्रोटोकाॅल के मुताबिक आधे घंटे आब्जरवेशन में रखकर निगरानी रखी जाएगी।
यह प्रशासन की एक अच्छी पहल है जिससे सिनियर सिटीजन अपने कार इत्यादि निजी वाहन में बैठकर टीका लगवा सकेंगे! नेहरूनगर क्षेत्र अंतर्गत जुनवानी चौक के समीप स्थित सूर्या माॅल का आज उपायुक्त अशोक द्विवेदी, जोन आयुक्त सुनील अग्रहरि, माॅल प्रबंधन के रमेश सिंह, उप अभियंता आलोक पसीने, अरविंद शर्मा एवं सहायक राजस्व अधिकारी शरद दुबे ने निरीक्षण किया। वर्तमान में सूर्या मॉल लॉकडाउन के तहत बंद है, परंतु इसके पार्किंग प्लेस का उपयोग टीकाकरण के लिए किया जाएगा! टीकाकरण के लिए आने वाले वाहनों के प्रवेश, काउंटर सेक्शन एवं आब्जरवेशन के लिये पार्किंग स्थल निरीक्षण करते हुये, कल से प्रारंभ होने वाले टीकाकरण की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। 06.05.2021 दिन गुरूवार को प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक टीकाकरण होगा। सिनियर सिटीजन अपने निजी कार/ वाहन के माध्यम में सूर्या माॅल के पार्किंग स्थल में पहुंचकर कोविड का प्रथम डोज या द्वितीय डोज का टीका लगवा सकते हैं। इसके लिए उन्हें जरूरी पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड लाना आवश्यक होगा!

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ