टाउनशिप में गंदे पानी की सप्लाई को लेकर युकां ने दिया अल्टीमेटम
दुर्ग / शौर्यपथ / टाउनशिप में गंदे पानी की सप्लाई विकराल रूप लेते जा रही है। बीएसपी प्रबंधन लगातार आश्वासन दे रहा है लेकिन साफ पानी मुहैय्या नहीं करा पा रहा है। युवा कांग्रेस ने पिछले दिनों बैठक कर बीएसपी अधिकारियों को इस गंभीर समस्या से अवगत कराया था। बीएसपी प्रबंधन ने भी जल्द ही साफ उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया लेकिन अब तक इस पर कोई ठोस पहल नहीं हुई। इस समस्या के समाधान के लिए युवा कांग्रेस अब जल सत्याग्रह व आमरण अनशन करेगी। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मो शाहिद ने बीएसपी प्रबंधन को ८ मई तक का अल्टिमेटम दिया है।
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद शाहिद ने बताया कि एक तो पूरा राष्ट्र कोरोना से लड़ रहा है। उस पर टाउनशिप में आ रहा गंदा पानी विभिन्न बिमारियों को न्योता दे रहा है। बीएसपी प्रबंधन की लापरवाही के कारण टाउनशिप में तेजी से कोरोना के साथ टाइफॉयड के मरीज भी बढ़ रहे है। भिलाई स्टील प्लांट प्रबन्धन एक माह बीतने के बाद भी अब तक साफ पानी देने में असफल रहा है। गंदा पानी टाउनशिप की बड़ी समस्या बनती जा रही है। मो शाहिद ने कहा कि जिला कलेक्टर को तत्काल संज्ञान में लेते हुए मामले में कार्रवाई की जानी चाहिए। मो शाहिद ने कहा है कि अब युवा कांग्रेस बीएसपी प्रबंधन खिलाफ जल सत्याग्रह के माध्यम से आमरण अनशन करेगी। तीन दिनों के भीतर टाउनशिप में यदि यह समस्या नहीं सुलझती तो युवा कांग्रेस जल सत्याग्रह व आमरण अनशन करेगी और इसकी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी।