रायपुर / शौर्यपथ / बस्तर टाइगर शहीद महेंद्र कर्मा के जेष्ठ पुत्र दीपक कर्मा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुये दुर्ग निगम महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा है कि बस्तर के युवाओ के प्रेरणाश्रोत रहे दीपक कर्मा की असामायिक मौत से कांग्रेस ने एक युवा साथी खो दिया . वैश्विक महामारी ने आज फिर एक माँ की गोद सुनी कर दी . ईश्वर इस दुख की घड़ी में परिवारजनों को सहनशक्ति एवं मृत आत्मा को शांति प्रदान करे।