Print this page

कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आला अधिकारी सुबह से ही निकले भ्रमण पर - आयुक्त मंडावी

  • Ad Content 1

दुर्ग / शौर्यपथ / कलेक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे द्वारा दुर्ग जिला में लॉकडाउन 5 की घोषणा करने के बाद निगम आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर आज निगम का स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग एवं अतिक्रमण टीम ने एसडीएम विनय पोयाम, सीएसपी विवेक शुक्ला, डीएसपी तिवारी, तहसीलदार श्रीमती पार्वती पटेल, शहर थाना प्रभारी के साथ शहर के महाराजा चौक, चण्डी चौक, नया गंजमंडी, सिकोला भाठा, ग्रीन चैाक, स्टेशन रोड, गुरुद्वारा रोड आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर दुकानदारों और आम नागरिकोकं को लॉकडाउन का पालन करने अपील किये। अधिकारियों ने ठेला पसरा वालों को एक ही स्थान पर खड़े नहीं होने की हिदायत दिये। उन्होनें कहा अभी कोरोना संक्रमण का खतरा टला नहीं हैं अत: कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए लॉकडाउन का पालन करें, मास्क लगायें, सोशल डिस्टेंट का पालन करें। सेनेटाइजर का उपयोग करें ।
होम क्वारेंटाईन के बाद भी आयुक्त अपने टीम के सहयोग से दुर्ग में लॉकडाउन उल्लंधन पर रखें हुये हैं नजर
निगम आयुक्त मंडावी कोरोना पॉजिटीव हो गये हैं डाक्टरों ने उन्हें होम क्वारेंटाईन में रहने की सलाह दी है। होम क्वारेंनटोईन में रहने के बाद भी आयुक्त मंडावी शहर की स्थिति पर नजर रखे हुये हैं। उन्होनें आज निगम अधिकारियों को लॉकडाउन का पालन कराने और नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कार्यवाही के निर्देश दिये। आयुक्त के निर्देश पर निगम अधिकारियों ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ लगभग आधा दर्जन से अधिक क्षेत्रों का भ्रमण कर लॉकडाउन में नियमों का पालन करने आम नागरिकों से अपील किये। उन्होनें कहा कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। शहर में अभी भी निरंतर पॉजिटीव मरीज मिल रहे हैं। परन्तु नागरिकों, दुकानदारों के सहयोग से कोरोना संक्रमण में रिकवरी हो रही है। शहर में सब्जी, फल का व्यवसाय करने वालों से अपील है कि वे एक स्थान पर खड़े होकर व्यवसाय न करें। वे शहर के गलियों में घूमकर ही व्यवसाय करें । किराना, राशन दुकानदारों से अनुरोध है कि वे होम डिलवरी के माध्यम से ही शासन के गाईड लाईन अनुसार नियत समय पर सामान की सप्लाई करें।
कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आला अधिकारी सुबह 7 बजे से किये भ्रमण-
जिला दण्डाधिकारी द्वारा लॉकडाउन की समय सीमा 17 मई तक बढ़ाये जाने के बाद जिला प्रशासन और निगम प्रशासन के आला अधिकारी शहर में सक्रिय हो गये हैं । वे आज सुबह 7 बजे से शहर के पदमनाभपुर मिनी स्टेडियम में खेल रहे खिलाडिय़ों को जाकर समझाईश दिये, नया गंजमंडी, ग्रीन चैाक, मान होटल, शिक्षक नगर, चंडी चौक, महाराजा चौक, बोरसी चौक, पटेल, चौक, में खड़े होकर सब्जी फल बेचने वालों को हटायें। उन्हें कालोनियों में घूमकर सामान बेचने की समझाईश दिये । उन्होनें नागरिकों को एक ही जगह पर भीड़ नहीं लगाने की हिदायत दिये। दुकानदारों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने निर्देश दिया गया। शिकायत के आधार पर कुछ लोगों पर जुर्माना लगाकर दुकान सीलबंद की कार्यवाही की चेतावनी दिया गया । कार्यवाही के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, उपअभियंता एवं अतिक्रमण प्रभारी शिव शर्मा, सहा0 राजस्व अधिकारी प्रकाशधर दीवान, ईश्वर वर्मा, भुवनदास साहू, शशिकांत यादव, शोएब अहमद, लवकुश शर्मा, संकेत धर्मकार, विनित वर्मा एवं अन्य उपस्थित थे ।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ