Print this page

दुर्ग महापौर ने लगवाया कोरोना का दूसरा टीका , कहा सभी लगवाये टीका , इसी से होगा संक्रमण बचाव

  • Ad Content 1

दुर्ग / शौर्यपथ / महापौर धीरज बाकलीवाल ने गुरूवार को कोरोना का दूसरा डोज जिला अस्पताल स्थित पंचकर्म विभाग में जाकर लगवाये । उन्होनें शहर के नागरिकों व्यक्तियों से अपील कर कहा कि उनका नंबर आने पर वे भी कोरोना का दूसरा टीका अवश्य लगायें । दूसरा टीका लगाये जाने के बाद कोरोना संक्रमण से बचाव होगा । व्यक्ति संक्रमित होने से बचेगा । उन्होनें कहा कोरोना का दूसरा टीकाकरण के संबंध में बहुत से अफवाह प्रचलित है अत: कोई भी व्यक्ति किसी के बहकावे और भ्रम में न आयें। जीवन को सुरक्षित करने कोरोना का दूसरा टीका अवश्य लगायें । इस दौरान पंचकर्म के अन्य स्टाफ, और वहॉ उपस्थित लोगों से भी मुलाकात उनकी स्वास्थ्य की जानकारी लिये ।  

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ