Print this page

नंदनी पुलिस पर लगा बड़ा आरोप : बदनामी के डर से दिए 30 हजार उसके बाद भी हो गयी कार्यवाही - सरपंच पति Featured

  • Ad Content 1

दुर्ग / शौर्यपथ / दुर्ग के अहिवारा क्षेत्र में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है जिसमे नंदनी थाने के एसआई और आरक्षक पर 30 हजार रूपये लेकर भी कार्यवाही की बात सामने आयी है . सरपंच पति ने अपने साथ हुए इस घटना की शिकायत एसपी दुर्ग को की .मुलाकात ना होने की स्थिति में व्हात्तासप्प के माध्यम से शिकायत प्रेषित की एवं फोन कर पुरे घटना की जानकारी दी . एसपी दुर्ग के द्वारा जाँच एवं उचित कार्यवाही की बात कही गयी .
मामला धमधा क्षेत्र के नरेश कुर्रे निवासी डूमर तहसील धमधा जिला दुर्ग जा रात्रि 8 बजे शिकारी डेरा से घर की ओर जा रहा था तो पेट्रोलिंग वाहन को खड़े देखा पेट्रोलिंग वाहन से एसआई अर्जुन पटेल और आरक्षक रोहित यादव ने अवैध शराब बिक्री के लिए नरेश कुर्रे को जिम्मेदार ठराया और नरेश कुर्रे के अनुसार उसके निजी उपयोग की 4 पौव्वा देशी शराब के साथ केस बनाने की बात कही जनप्रतिनिधि होने के नाते बदनामी के डर से उक्त पुलिस अधिकारी की 50 हजार की मांग के बदले 30 हजार देकर मामले  को ख़त्म करनी बात हुई किन्तु दुसरे दिन समाचार पत्रों के माध्यम से पता चला कि मामला बना दिया गया तब नरेश कुमार कुर्रे ने प्रेस विज्ञप्ति ज़ारी कर अपने साथ हुए धोखाधड़ी की जानकारी दी एवं ये संभावना भी जाहिर कि है कि मामले की एसपी दुर्ग से शिकायत करने के कारण उसके साथ कुछ अनिष्ट घटना को अंजाम दिया जा सकता है .
नरेश कुर्रे ने बताया कि पूर्व में कोचिया का कार्य करता था किन्तु पत्नी के ग्राम सरपंच बनने के पश्चात सभी कार्य छोड़ दिए किन्तु पुलिस द्वारा झूठे केस बनाने की धमकी और बदनामी के डर से 30 हजार रूपये दिए किन्तु फिर भी झूठा मामला बना दिया गया और अब शिकायत के बाद जान को भी खतरा नजर आ रहा है .

 

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Sunday, 09 May 2021 13:55
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ