Print this page

संक्रमण के लिए लोग सजग हुये हैं, स्वतः पहुॅच रहे टीकाकरण केन्द्र-विधायक

  • Ad Content 1

दुर्ग / शौर्यपथ / शहर विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज अंत्योदय, और बीपीएल हितग्राहियों के लिए प्रारंभ हुये पांच नये टीकाकरण केन्द्रों का बरसते पानी में जाकर केन्द्रों का निरीक्षण किये । विधायक, महापौर ने टीकाकरण केन्द्रों में हितग्राहियों से भी मुलाकात कर टीकाकरण की जानकारी लिये। उन्होनें टीकाकरण केन्द्रों में हितग्राहियों के लिए की गई वैक्सीनेशन एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया । इस दौरान तहसीलदार श्रीमती पार्वती पटेल, पार्षद नरेन्द्र बंजारे, उपअभियंता सुश्री आसमा डहरिया एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।
मुख्यमंत्री ने लोगों को संक्रमण से पहले टीकाकरण प्रदेश में प्रारंभ करवाये-
भ्रमण के दौरान विधायक अरुण वोरा ने बताया कि कोरोना संक्रमण महामारी को रोकने के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह से सफल हुई है। मैं, धन्यवाद देना चाहता हूॅ माननीय मुख्यमंत्री जी को कि उन्होनें प्रदेश में संक्रमण बढ़ने के पहले लोगों को वैक्सीन का टीका लगाने का कार्य प्रारंभ किया । उन्होनें कहा हमारे सभी विधायकों ने इसमें पूरे प्रदेश के लिए विधायक निधि का 2 करोड़ रुपये दिये हैं ।
उन्होनें कहा दुर्ग में लगभग 23 टीकाकरण सेंटर चल रहा है। टीकाकरण को लेकर लोगों का उत्साह है वे स्वयं टीकाकरण पहुॅचकर अपना टीकाकरण के लिए पंजीयन करा रहे हैं। उन्होनें कहा इस संबंध में मैने स्वावस्थ्य मंत्री से चर्चा की है उन्होनें बीपीएल, एपीएल हितग्राहियों को समान रुप से कोरोना का टीका लगाये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होनें कहा प्रदेश में टीकाकरण करने केन्द्र सरकार द्वारा जो वैक्सीन देने में हीलहवाला कर रही है। जिसके कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश शासन द्वारा जैसे-जैसे वैक्सीन प्राप्त हो रही है लोगों को टीका लगाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री की दूरदर्शिता प्रदेश में संक्रमण रोकने में सफल हुआ-महापौर
महापौर धीरज बाकलीवाल बताया कि प्रदेश और जिले में माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की निरंतर सजगता और दूरदार्शिता ही है जो प्रदेश में कोरोना संक्रमण में काफी गिरावट आयी है। उनके मार्गदर्शन में नगर पालिक निगम दुर्ग शहर वासियों का टीकाकरण की व्यवस्था करवाकर लोगों को लाभ पहुॅचाया जा रहा है। उन्होनें आम जनता से अपील कर कहा भीड़ न करेें धैर्य रखें, सभी को समान रुप से वैक्सीन लगाया जाएगा।
टीकाकरण केन्द्रों में व्यवस्था ठीक है-
विधायक वोरा एवं महापौर बाकलीवाल ने आज निरज उ0मा0शाल, गयानगर प्राथ0शाला, सरदार पटेल प्राथ0 शाला, यादव छात्रावास पचरीपारा और शास0प्राथ0शाला कसारीडीह पांचों नये टीकाकरण केन्दों का निरीक्षण बारिश के दौरान ही किये । नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा की गई सभी व्यवस्थाएॅ मिली । अन्य आवश्यकता सुविधाओं की व्यवस्थाओं का करने की आवश्यकता है। उन्होनें अधिकारियों को हितग्राहियों के सुविधा का ध्यान रखने निर्देश दिये।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ