-दुर्ग पुलिस द्वारा किया गया सराहनीय कार्य
-सड़क में रह रही बुजुर्ग महिला को भेजा गया आश्रय स्थल
-सीएसपी दुर्ग ने समाज कल्याण विभाग से समन्वय स्थापित कर भेजा वृद्धाआश्रम
दुर्ग / शौर्यपथ / पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव के निर्देशन में लगातार दुर्ग पुलिस अपराध को रोकने हेतु कार्रवाई कर रही है, साथ ही अपना सामाजिक दायित्व भी निभाते हुए एक बेहतर समाज बनाने हेतु अपना प्रयास कर रही है। इसी क्रम में आज मदर्स डे के दिन जब सीएसपी दुर्ग विवेक शुक्ला राजेन्द्र पार्क से गुजर रहे थे तो खुले में सड़क में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला को बरसात में भीगते हुए देखा। जिसके पश्च्यात उक्त महिला के आश्रय स्थल के प्रबंधन हेतु तत्काल समाज कल्याण विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डी डी ठाकुर को फोन लगाकर उन्हें वृद्धाआश्रम भेजने हेतु सहयोग मांगा, और पद्मनाभपुर पेट्रोलिंग को मौके पर बुलवाया। उक्त बुजुर्ग महिला जो कि अपना नाम नेम बाई निवासी राजनांदगांव बताई उसे वृद्धा आश्रम चलने हेतु राजी किया।
सीएसपी दुर्ग विवेक शुक्ल समाज कल्याण विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डीडी ठाकुर एवं पद्मनाभपुर चौकी की एएसआई शैल शर्मा तथा आरक्षक नेमु साहू एवं राजपूत के सहयोग से उक्त महिला को कादंबरी नगर स्थित वृद्धाआश्रम में पहुंचाया गया।