Print this page

फ्रंटलाईन वर्करों सहित 14 स्थानों में कल भी जारी रहेगा टीकाकरण कार्य....

  • Ad Content 1

दुर्ग / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा आज दिनांक 10 मई को निगम क्षेत्र अंतर्गत फ्रंट लाईन वर्करो का टीकाकरण हेतु सुराना कॉलेज दुर्ग और कुशाभाऊ ठाकरे भवन आदित्य नगर में टीकाकरण केंद्र प्रारंभ किया गया था जहां कुल 230 फ्रंटलाइन वर्करों को कोरोना का टीका लगाया गया । कल दिनांक 11 मई को भी उपरोक्त केंद्रों में टीका लगाने का कार्य जारी रहेगा । अतः सभी फ्रंटलाईन वर्करों से अपील है कि वे टीकाकरण केन्द्र सुराना कालेज और कुशाभाऊ ठाकरे भवन में पहुंच कर टीका अवश्य लगवायें । आयुक्त श्री मंडावी ने बताया की फ्रंटलाईन वर्करों में वकीलों और पत्रकारों को भी शामिल किया गया है वे भी उपरोक्त टीकाकरण केंद्र में आकर कोरोना का टीका लगवा सकते हैं।
*अंत्योदय एवं बीपीएल एपीएल सहित 1211 ने लगवाया कोरोना का टीका...*
आयुक्त हरेश मंडवी द्वारा वैक्सीनेशन कार्य के सफल क्रियान्वयन के लिए आज से प्रारंभ किये गये 14 स्थानों में सफलतापूर्वक टीकाकरण किया गया । अंत्योदय कार्डधारियों को नीरज उच्चतर माध्यमिक शाला मठपारा, शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला आदित्य नगर यादव छात्रावास पचरी पारा और शासकीय प्राथमिक शाला कसारीडीह में टीका लगाया गया । वहीं शहर के बीपीएल कार्ड धारियों को शासकीय प्राथमिक शाला गया नगर, महर्षि दयानंद विद्यालय पानी टंकी के नीचे शंकर नगर, शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला आदित्य नगर, सिंधी धर्मशाला स्टेशन रोड,.सरदार वल्लभ भाई पटेल प्राथमिक शाला शनिचरी बाजार, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पोटिया माता तालाब के सामने, टीकाकरण केंद्र में टीका लगाया गया । इसके अलावा शहर के एपीएल कार्ड धारी हितग्राहियों को तुलाराम आर्य कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और शासकीय नवीन प्राथमिक शाला पदमनाभपुर में टीका लगाया गया।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ