Print this page

पटरी पार क्षेत्र एक सप्ताह में जल संकट से होगा मुक्त महापौर बाकलीवाल ने सभी वार्डों में कनेक्शन प्रदाय को गति देने के दिए निर्देश

  • Ad Content 1

दुर्ग / शौर्यपथ / शहर में पेयजल की व्यवस्था को बेहतर करने एवं अमृत मिशन के मंथर गति से चल रहे कार्यों को गति देने के लिए दुर्ग निगम महापौर धीरज बाकलीवाल लगातार कार्यो पर नजर रखे हुए है । पिछले सप्ताह  विधायक वोरा ने भी अमृत मिशन के कार्यों की निष्पादन एजेंसी व मॉनिटरिंग के लिए नियुक्त पीडीएमसी के अधिकारियों की जमकर क्लास लेते हुए हर 7 दिन में कार्य प्रगति की समीक्षा करने के निर्देश दिए थे . उसी कड़ी में आज महापौर व दुर्ग विधायक ने 11 एमएलडी फिल्टर प्लांट पहुंच कार्यों का निरीक्षण किया। वोरा ने कहा कि पटरी पार के वार्डों में अतिशीघ्र पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने की आवश्यकता है ट्रांसपोर्ट नगर व हनुमान नगर की नवनिर्मित पानी टंकियों को इसी सप्ताह तैयार कर वार्ड नं 15 करहिडीह क्षेत्र व वार्ड 19 से 22 के निवासियों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति प्रारंभ की जाए। साथ ही वार्ड नंबर 39, 31 व 32 के लिए शिक्षक नगर टंकी को नवीन पाइप लाइन से जोडऩे व सिकोला भाठा एवं एसटीएफ कालोनी बघेरा में भी सही प्रेशर से पानी सप्लाई के लिए रविवार तक का अल्टीमेटम दिया। महापौर धीरज बाकलीवाल ने अमृत मिशन के अधिकारियों को पार्षदों से संपर्क कर एजेंसी द्वारा किए जा रहे नल कनेक्शन एवं वाटर मीटर फिटिंग के कार्यों का फीड बैक लेकर सभी वार्डों में कनेक्शन प्रदाय को गति देने के निर्देश दिया। इस दौरान एमआईसी दीपक साहू, पार्षद बृजलाल पटेल जल विभाग से ए आर राहंगडाले, नारायण ठाकुर मौजूद थे।

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ