SHOURYAPATH NEWS । दुर्ग :- कोरोना संक्रमण के बीच डॉक्टर दिनरात मरीजों का इलाज कर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं जीवन देने वाले डॉक्टर्स को भगवान का दर्जा दिया गया है। जो महामारी के इस कठिन समय में न केवल का इलाज कर रहे बल्कि साथ साथ कोविड मरीज व उनके परिवार जनों को नि: शुल्क भोजन भी पहुंचा रहे हैं। कई कोविड सेंटर में अपनी सेवा दे रहे हैं तो कई नॉन कोविड मरीजों के इलाज में लगे हैं । कोविड पॉजिटिव मरीजों और उनके परिवारों की तकलीफों को देख उनके दर्द को भी साझा कर रहे हैं ऐसे ही दुर्ग के कुछ डॉक्टर्स ने मिलकर कोविड पॉजिटिव मरीजों के लिए घर पहुंच भोजन सुविधा शुरू की है । ताकि कोरोना से पीड़ित परिवार को दो वक्त पौष्टिक भोजन मिल सके । दुर्ग की डॉ गुंजा परिहार , उनके भाई गौरव पिंचा और डॉ ज्ञानेश साहू ने एक अच्छी पहल की । मरीजों को राहत देने इस पहल में उनका साथ निभाने श्रीरमेश फाउंडेशन के डायरेक्टर डॉ . राहुल गुलाटी और डॉ . मानसी गुलाटी भी आगे आए । डॉ ज्ञानेश ने बताया कि इस निःशुल्क घर पहुंच सेवा में हर दिन 200-250 जरूरतमंद लोगो को जिनका परिवार कोविड संक्रमण से लड़ रहा उन तक संक्रमण से जीतने को मदद पहुंचाया जा रहा डॉक्टर्स की टीम बनी फरिस्ता सोशल मीडिया में जानकारी वायरल होते ही कई लोग उनसे मदद मांग रहे हैं । मरीजों के लिए भोजन भेजने का काम पूरी तरह टीम वर्क में किया जा रहा । श्री रमेश फाउंडेशन की डॉयरेक्टर डॉ मानसी गुलाटी ने बताया कि इस टीम में अधिकांश डॉक्टर्स है , वे पूरे टाइम मरीजों का इलाज तो भी कर रहे हैं । उन्होंने कर रहे हैं , साथ ही भोजन बनाने के भोजन पहुंचाने के लिए लिए अलग से टीम अलग से टीम का सहयोग बनाई है । डॉ ज्ञानेश ने बताया कि वे केवल नॉन कोविड ही नहीं बल्कि होम वारंटाइन में रहने वाले मरीजों का भी इलाज कर रहे हैं । उन्होंने बताया कि लोग इतने परेशान है कि क्लीनिक तक भी नहीं पहुंच पा रहे उन्हें वे टेलीफोन पर इलाज मुहैया करा रहे हैं । टीम में प्रवीण पिंचा , डॉ प्रणय जैन , मनीष रुचंदानी , हर्ष जैन , पायल जैन , गौरव बजाज , विक्की टेंक , राघव , महेन्द्र प्रपात शामिल हैं।