दुर्ग / शौर्यपथ /
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग की 61वीं पूर्णकालिक, सुविधायुक्त एवं पूर्णत: कोर बैंकिंग शाखा का शुभारंभ ग्राम ननक_ी में दिनांक 20 मई 2021 को वर्चुवल लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुरु रुद्र कुमार जी मंत्री लोक स्वास्थ्य, यान्त्रिकी एवं ग्रामोद्योग द्वारा विडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से शाखा का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती शालिनी यादव अध्यक्ष, जिला पंचायत दुर्ग द्वारा की गयी। विषिष्ट अतिथि श्री देवेन्द्र देषमुख अध्यक्ष, जनपद पंचायत दुर्ग श्रीमती पुष्पा यादव, सदस्य, जिला पंचायत दुर्ग श्रीमती महेष्वरी हंकारा, सदस्य, जनपद पंचायत दुर्ग श्रीमती भुनेष्वरी वर्मा, सरपंच, ग्राम पंचायत ननक_ी, भोपाल सिंह अध्यक्ष समिति ननक_ी, अषोक अग्रवाल रविप्रकाष ताम्रकार बैंक प्रतिनिधि, रज्जाक खान, प्रेमलाल नायक, युवराज देषमुख, की उपस्थिति में हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय गुरु रुद्र कुमार जी द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि नवीन शाखा ननक_ी खुलने से सेवा सहकारी समिति करंजाभिलाई, कोडिय़ा, अहेरी एवं ननक_ी से सम्बद्ध गांवो के कृषकों एवं अमानतदारो को अपने निवास के निकट ही सर्व सुविधायुक्त कोर बैंकिंग सुविधा का लाभ मिलेगा। दिनांक 21.05.2021 को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के राषि का समायोजन किसानों के खातो में किया जावेगा जिसे प्राप्त करने अब क्षेत्र के कृषकों को राषि आहरण करने दूर नहीं जाना पड़ेगा। इस अवसर पर श्रीमती शालिनी यादव एवं श्री देवेन्द्र देषमुख द्वारा क्षेत्र के किसानों, अमानतदारों एवं बैंक प्रबंधन को नवीन शाखा की बधाई दी गयी।
इस अवसर पर कार्यक्रम में पंकज सोढ़ी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, हृदेष शर्मा, एस.पी.वाहने, श्री रामकुमार पटेल, मोतीलाल साहू, धनउराम साहू सहित शाखा के कर्मचारी उपस्थित रहें।