दुर्ग / शौर्यपथ / जिला अंतर्गत नगर पालिक निगम दुर्ग, भिलाई चरौदा और रिसाली के 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले दिव्यांगजन जिन्होंने अब तक कोविड-19 का वैक्सीन नहीं लगवाया है, वे समाज कल्याण विभाग दुर्ग के कमलेश कुमार पटेल परिवीक्षा अधिकारी मोबाइल नं. 9425510480, जन्तराम ठाकुर प्रमुख कलाकार मोबाइल नं. 8224012042 और विजय कुमार भास्कर डाटा एंट्री ऑपरेटर मोबाइल नं. 9340043780 से संपर्क कर अपना पंजीयन करा सकते हैं एवं आधार कार्ड दिए व्हाट्सएप नंबरों में भेज सकते हैं। इसके पश्चात स्थान एवं वैक्सीन लगने की तिथि पृथक से सूचित किया जाएगा।