Print this page

टीमवर्क से तय समय में शिवनाथ इंटकवेल के मोटरपंप एवं पैनल्स के संधारण तथा सर्विसिंग का कार्य हुआ पूर्ण, जल प्रदाय हुआ प्रारंभ

  • Ad Content 1

भिलाईनगर / शौर्यपथ / शिवनाथ इंटकवेल में लगे हुये मोटरपंप एवं पैनल्स का संधारण तथा सर्विसिंग कार्य आज किया गया, इसके लिए आज प्रातः 11:00 बजे से शट डाउन लिया गया था! शिवनाथ इंटकवेल में सहायक अभियंता बृजेश श्रीवास्तव की निगरानी में मोटर पंप तथा पैनल के संधारण और सर्विसिंग का कार्य गोंडवाना इंजीनियरिंग के द्वारा किया गया! शटडाउन लेने के पूर्व सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई थी! ताकि जैसे ही शटडाउन लिया जाए वैसे ही संधारण का कार्य प्रारंभ किया जा सके! इसके लिए आयल, ग्रीस, मशीन, मेन पावर की व्यवस्था की जा चुकी थी! जैसे ही शटडाउन लिया गया पैनल से इनके सहायक उपकरणों को निकालकर इसका संधारण करना प्रारंभ कर दिया गया, तथा मोटर पंप में ऑयल एवं ग्रीसिंग का कार्य, एलाइनमेंट, पैनल स्टार्टर की टेस्टिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया!
यह कार्य निर्धारित समय तक समाप्त कर लिया गया! इसके लिए चार सदस्यीय इलेक्ट्रिशियन की मदद ली गई! निगमायुक्त ऋतुराज रघुवंशी एवं मुख्य अभियंता सत्येंद्र सिंह स्वयं इस कार्य का फीडबैक समय-समय पर ले रहे थे! कार्यपालन अभियंता संजय शर्मा शिवनाथ इंटकवेल, 77 एमएलडी एवं 66 एमएलडी का जायजा लेते रहे! उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष मोटर पंप तथा पैनल का संधारण एवं सर्विसिंग कार्य किया जाना अनिवार्य है ताकि मोटर पंप एवं पैनल में किसी प्रकार की खराबी ना हो और सुचारू रूप से जल प्रदाय किया जाता रहे! मोटर पंप एवं पैनल के संधारण कार्य के दौरान शट डाउन होने से समय की उपयोगिता को ध्यान में रखते हुये 77 एवं 66 एमएलडी जलशोधन संयंत्र के सभी मोटर पंप की आईलिंग, ग्रीसिंग प्रभारी उप अभियंता बसंत साहू के निगरानी में की गई। फाकूलेटर, वाशवाटर, क्लोरीन रूम, एरियेशन चेम्बर, चैनल एवं फील्टर बेड की सफाई की गई।
छावनी में स्थित 2.72 एमएलडी के मोटर पंप की आईलिंग, ग्रीसिंग तथा परिसर के पाईप लाइन का संधारण भी इस दौरान किया गया। शिवनाथ इंटकवेल के मोटर पंप एवं पैनल के संधारण एवं सर्विसिंग के पश्चात जल प्रदाय उच्च स्तरीय जलागार को देना प्रारंभ कर दिया गया है!

Rate this item
(0 votes)
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ