Print this page

स्व. राजीव गाँधी के पुण्यतिथि के मौके पर हुसैन रिजवी ने पुलिस के जवानो की भेंट की भाप मशीन

  • Ad Content 1

दुर्ग (भिलाई 3)/ शौर्यपथ / स्व. राजीव गाँधी के पुण्यतिथि के मौके पर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने प्रदेश में ब्लाक स्तर पर कोरोना आपदा के समय कही सुखा राशन तो कही , सुरक्षा उपकरण भेंट कर समाज में फैले वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए अपनी एकता दिखाई . उसी कड़ी में भिलाई तीन के युवा कांग्रेस कार्यकर्ता हुसैन रिजवी ने ऐसे लोगो को ज़रूरी उपकरण भेट किये जो आज फ्रंट वारियर्स के रूप में समाज में जाने जाते है .
जी हाँ जिनके रहने से समाज में कानून के पालन के साथ शांति का माहौल भी बना रहता है . पुलिस विभाग ही देश का ऐसा विभाग है जो हर आपदा के समय फ्रंट में खड़ा होता है और हर मुसीबत से जंग लड़ता है ऐसे वीर जवानो को हुसैन रिजवी ने भाप मशीन भेंट कर स्व. राजीव गाँधी की पुण्यतिथि को यादगार बना दिया . इस कोरोना आपदा में अति उपयोगी भाप मशीन स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए काफी मदद गार होती है .
युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता हुसैन रिजवी ने बताया कि राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर छतीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को को पाढ़ी जी के निर्देशानुसार आज भिलाई 3 थाना एवं फिल्ड पर काम ट्रैफीक पुलिस को भाप मशीन भेंट कर सम्मानित किया गया .

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Monday, 24 May 2021 21:58
शौर्यपथ

Latest from शौर्यपथ